हल्द्वानी में बन रहे थे फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र, एक पकड़ा गया
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 अगस्त 2024 (Fake Aadhar-PAN-Voter ID Cards built in Haldwani, Uttarakhand News)। हल्द्वानी पुलिस ने शनिवार को हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बनाने का अनावरण किया और इस मामले में एक आरोपित को दबोच किया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को राजपुरा चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि राजपुरा वार्ड नंबर 12 क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति फर्जी तरीके से कंप्यूटर और प्रिंटर का उपयोग कर कूटरचित आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जैसे दस्तावेज तैयार कर रहा है। इस सूचना के आधार पर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त व्यक्ति के घर पर छापा मारा।
यह कूटरचित दस्तावेज हुए बरामद (Fake Aadhar-PAN-Voter ID Cards built in Haldwani, Uttarakhand News)
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक कंप्यूटर, एक सीपीयू, एक प्रिंटर, एक कीबोर्ड, एक माउस, और विभिन्न नाम-पते के 17 कूटरचित मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित कुल 8 कूटरचित दस्तावेज और नाम और नम्बरों की हस्तलिखित पर्चियां बरामद कीं।
पुलिस ने आरोपित 48 वर्षीय कृष्ण कुमार कश्यप पुत्र स्वर्गीय कैलाश नारायण निवासी वार्ड नंबर 12, राजपुरा हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया है। इस आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)/336(2)/336(3) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है, जिससे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी। (Fake Aadhar-PAN-Voter ID Cards built in Haldwani, Uttarakhand News)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Fake Aadhar-PAN-Voter ID Cards built in Haldwani, Uttarakhand News, Nainital News, Aadhar Card, PAN Card, Voter ID Card, Fake Cards, Haldwani, Rajpura Haldwani,)