‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 6, 2024

नैनीताल के प्रतिष्ठित चन्नी राजा सहित कई होटलों और कैंची धाम की बनी फर्जी वेबसाइट, कार्रवाइयाँ निष्प्रभावी…

5 Channi Raja 3000

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 नवंबर 2024 (Fake Website created for many Hotels of Nainital) नैनीताल के कई प्रसिद्ध होटलों की लगातार फर्जी वेबसाइटें बनाई जा रही हैं। इस मामले में पुलिस एवं साइबर क्राइम के साथ ही गूगल पर भी लगातार की जा रही शिकायतें निष्प्रभावी साबित हो रही हैं।

इस संबंध में नगर के मॉल रोड स्थित प्रसिद्ध होटल चन्नी राजा के स्वामी रमनजीत सिंह ने बताया कि इस सप्ताहांत सैलानियों की भारी भीड़ के बीच उनके होटल के पैक होने के दौरान अनेक पर्यटक उनके होटल में ऑनलाइन बुकिंग करने का दावा करते हुए आये, जिन्हें फर्जी बुकिंग होने और कमरे उपलब्ध न होने की वजह से निराश होकर लौटना पड़ा।

About Us - Hotel Channi Raja (Fake Website created for many Hotels of Nainital)उन्होंने बताया कि उनके होटल की असली वेबसाइट https://www.channiraja.com के नाम से है, जबकि इस वर्ष जुलाई माह से उनके होटल की होटलचन्नीराजाडॉटकॉम, नैनीतालहोटलचन्नीराजाडॉटकॉम व दचन्नीराजाहोटलडॉटकॉम के नाम से एक के बाद एक कई फर्जी वेबसाइटें बनाई जा रही हैं। यह वेबसाइटें स्पॉन्सर्ड यानी विज्ञापित भी होती हैं, इसलिये गूगल सर्च में उनके होटल के नाम पर उनकी असली वेबसाइट से भी ऊपर दिखती हैं।

इन वेबसाइटों में दिये गये नंबर पर खुद को ‘पंकज जी महाराज’ बताने वाला व्यक्ति बात करता है और क्यूआर कोड के माध्यम से रुपये भी ले लेता है। एक वेबसाइट की शिकायत करने पर दूसरी वेबसाइट बना ली जाती है।

कई अन्य होटलों और जनपद के प्रसिद्ध कैंची धाम की फर्जी वेबसाइटें भी (Fake Website created for many Hotels of Nainital)

बताया गया है कि इसी तरह की फर्जी वेबसाइटें नगर के लेक साइड इन सहित कई अन्य होटलों की और जनपद के प्रसिद्ध कैंची धाम के नाम से भी बनायी गयी हैं, जो कैंची धाम में दर्शन एवं कमरे बुक करने के नाम पर बनायी गयी हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में गूगल से भी संपर्क किया जा रहा है। (Fake Website created for many Hotels of Nainital) 

नोट: किसी अन्य होटल या प्रतिष्ठान के साथ भी ऐसी कोई समस्या हो तो ‘नवीन समाचार’ को ह्वाट्सएप नंबर 8077566792 पर सूचना दें। हम उसकी सूचना को भी भी यहां प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Fake Website created for many Hotels of Nainital, Nainital News, Hotels of Nainital, Fraud, Fake Website, Channi Raja Hotel, Fake Websites of Hotels of Nainital, Fake websites created for many hotels, Nainital’s famous Hotels, Channi Raja Hotel, Kainchi Dham, Channi Raja Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page