‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 6, 2024

हल्द्वानी में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता (Fande par latki mili vivahita)

0

fande par latki mili vivahita, Married woman found hanging in Haldwani, haldvaanee mein phande par latakee milee vivaahita

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 28 मई 2023। हल्द्वानी में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का समाचार है। महिला अपने किराये के कमरे में अपनी साड़ी से बने फंदे पर लटकी हुई मिली। महिला का पति मेंहदी लगाने का कार्य करता है। महिला ने किन कारणों से यह खौफनाक आत्मघाती कदम उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि महिला की एक छोटी बेटी भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : बड़ा सुखद समाचार: देहरादून के बाद अब कुमाऊं मंडल के दो स्टेशनों काठगोदाम-टनकपुर से वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव.. 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के ग्राम जरारे निवासी बंजारा समाज से आने वाले पंकज नाम का युवक अपनी पत्नी पूजा और डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ बरेली रोड स्थित सावित्री कॉलोनी में प्रभा पांडे के घर में एक किराए के कमरे में रहता था। तीन महीने पहले ही वह अपनी पत्नी के साथ मकान में आया था। यह भी पढ़ें : बड़ा शर्मनाक मामला: विद्या के मंदिर में प्रधानाचार्य की लगातार छेड़छाड़ से आधा दर्जन से अधिक छात्राओं ने नाम कटवाया…

पंकज ने बताया कि वह पटेल चौक में कृष्णा कॉम्प्लेस के बाहर बैठकर मेंहदी लगाने का कार्य करता है। पंकज की मां रामनगर में रहती है। इधर वह कुछ दिन पहले वह अपनी माँ से मिलने रामनगर गया था और आज ही हल्द्वानी लौटा था। पंकज के अनुसार उसकी पत्नी पूजा की तबियत खराब थी। आज उसे डॉक्टर को दिखाने के पश्चात लगभग 7 बजे सावित्री कॉलोनी में अपने कमरे पर पहुँचा और उसके बाद खुद अपने कारोबार स्थल कृष्णा कॉम्प्लेस के बाहर फड़ पर पहुंचा था। देर शाम उसने जब पत्नी को फोन किया तो पत्नी फोन नहीं उठा रही थी। काफी देर तक फोन नहीं उठाने के बाद युवक ने मकान मालकिन को फोन किया। यह भी पढ़ें : बेहद दुःखद: बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर 16 वर्षीय छात्रा ने गटका जहर, मौत… 

उसकी मकान मालिक प्रभा पांडे ने बताया कि शाम को वह जरूरी काम से बाजार गई थी। जब वह घर वापस लौट रही थी उसी दौरान पंकज ने उनको फोन किया कि उसकी पत्नी पूजा फोन नहीं उठा रही है। उन्होंने पूजा को काफी आवाजे लगाई लेकिन पूजा ने कोई जवाब दिया। इसके बाद प्रभा आवाज लगाती हुई ऊपर कमरे की ओर गई तो कमरे का दरवाजा हल्का सा खुला था। अंदर झांककर देखा तो पूजा अपनी साड़ी से पंखे से लटकी हुई थी। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: नैनीताल के पंजीकृत व गैर पंजीकृत होटलों की सूची तलब, टैक्सियों का किराया सार्वजनिक होगा, बिन पहचान पत्र नहीं कर सकेंगे पर्यटन कारोबार

इस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने परर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कहा है कि मामले में पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा। (fande par latki mili vivahita) (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page