Corruption Crime Karrwai

फिर मिली सफलता, फर्जी डिग्री से बने दो चिकित्सक गिरफ्तार…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, देहरादून, 11 मई 2023। प्रदेश के बहुचर्चित बीएएमएस फर्जी डिग्री मामले में देहरादून पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपित चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 22 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि अन्य आरोपियत की तलाश जारी है। इस मामले में एसटीएफ ने 36 फर्जी बीएएमएस चिकित्सकों को चिन्हित किया है। यह भी पढ़ें : 17 साल की नाबालिग से टैक्सी चालक व उसके दोस्त ने किया दुष्कर्म

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक आरोपित प्रकाश सिंह को डालनवाला और दूसरे आरोपित मसूद अहमद को भारूवाला से गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपित चिकित्सक फर्जी बीएएमएस के अलावा मूल बीईएमएस की डिग्री से वर्तमान में प्रैक्टिस कर रहे थे। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह-सुबह डोली धरती, केवल 5 किमी की गहराई में था केंद्र

विदित हो कि 11 जनवरी 2023 को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के संचालक चेयरमैन इमरान सहित दो फर्जी चिकित्सकों को गिरफ्तार कर बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। आरोप है कि वह कालेज की आड़ में वह बीएएमएस और अन्य कोर्स की जाली डिग्रियां बेच रहे थे। यह भी पढ़ें : युवती को नशा सुंघाकर किया अगवा, फिर दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, गर्भवती हुई लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी, अब 5 साल बाद…

3 फरवरी को एसटीएफ ने मामले में इमरान के भाई हिस्ट्रीशीटर और इनामी इमलाख को गिरफ्तार किया था। जिसके पास से बड़ी संख्या में जाली डिग्रियां और अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे। इनके साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारियों को भी पहले ही गिरफ्तारी करने के बाद जेल भेजा जा चुका है।इसके बाद एसएसपी ने एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। यह भी पढ़ें : नमाज की इजाजत मांगने वाली हिंदू युवती हुई खंडपीठ के सामने पेश, फिर जानें क्या हुआ…

नेहरू कॉलोनी के सीओ अनिल जोशी ने बताया मुकदमे के विवेचना में एसआईटी की टीम ने संबंधित दो और चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कर्नाटक बेंगलुरु से फर्जी डिग्री प्राप्त कर भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में पंजीकरण कराया था। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply