पिता-पुत्री की विषपान से संदिग्ध मौत, 300 मीटर दूर अलग-अलग घरों में मिले शव

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मई 2025 (Father-Daughter Died in Suspicious Circumstances)। नैनीताल जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती, कालाढुंगी रोड पर स्थित बजून के निकटवर्ती ग्राम ग्वाला बजून में पिता-पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। दोनों के निष्चेत शरीर 300 मीटर दूर अलग-अलग घरों में पड़े मिले। दोनों को जीवन बचाने की कोशिश में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका ने शुक्रवार रात अपने कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप में सुसाइड करने की बात लिखी थी। देखें संबंधित वीडिओ :
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ग्वाला बजून गांव में 19 वर्षीय भावना जोशी अपने घर के कमरे में बिस्तर पर और उसके पिता 45 वर्षीय गोपाल दत्त जोशी यहां से लगभग 300 मीटर दूर स्थित अपने पिता के घर की रसोई में जमीन पर निष्चेत पड़े मिले। पिता के मुंह से काफी मात्रा में सफेद झाग निकल रहा था। ग्रामीण दोनों को जान बचाने की कोशिश में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाये, जहां चिकित्सकों ने मृत्यु का कारण संदिग्ध विषपान बताते हुए दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक औपचारिक कार्रवाई कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिये भिजवाया।
बताया जा रहा है कि पिता-पुत्री गांव में एक घर में रहते थे। शुक्रवार रात्रि पिता और पुत्री के बीच पहले अपने घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। संभवतया इस विवाद में पुत्री ने विषपान कर लिया और उसकी मौत हो गयी। इससे घबराया हुआ उसका पिता रात्रि लगभग 10 बजे स्वयं भी विषपान कर लगभग 300 मीटर दूर स्थित अपने वृद्ध पिता के घर में गया और वहां रसोई के कमरे में निष्चेत होकर गिर गया। घटना का पता शनिवार सुबह चला। मृतका डीएसबी परिसर नैनीताल में बीए अंतिम सेमेस्टर की छात्रा थी, जबकि पिता काष्तकार थे।
परिवार में विषपान से मौतों का लंबा इतिहास (Father-Daughter Died in Suspicious Circumstances)
नैनीताल। बताया गया है कि वर्ष 2006 में मृतका भावना जब 6 माह की थी, तब उसकी मां की विषपान से मौत हो गयी थी। इसके लगभग 6 माह बाद उसके एक चाचा की भी विषपान से मौत हुई थी। मृतका का एक भाई दिल्ली में नौकरी करता है, उसका पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिये इंतजार किया जा रहा है। मृतका के दो चाचा भी गांव में काश्तकारी करते हैं। (Father-Daughter Died in Suspicious Circumstances)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Father-Daughter Died in Suspicious Circumstances, Nainital News, Father-Daughter Suspious Death, Suspious Death, Suicide, Bajoon News, Father and daughter died under suspicious circumstances by consuming poison, bodies found in different houses 300 meters away, Father Daughter Suicide, Poison Case Uttarakhand, Kaladhungi Road Tragedy, Emotional Family Conflict, Nainital Tragic Incident, Uttarakhand News Today, BD Pandey Hospital News, Suicide By Poison, Village Family Dispute, Suspicious Deaths Nainital, Rural Tragedy Uttarakhand, Bhavana Joshi Case, Gopal Datt Joshi News, Emotional Trauma News,)