चार बच्चों के पिता ‘नदीम’ ने ‘नवीन’ बनकर हिंदू युवती से मंदिर में रचाई शादी, पुलिस ने दर्ज किया अभियोग

नवीन समाचार, देहरादून, 22 मार्च 2025 (Father of 4 Children Nadeem Married Hindu Girl)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम युवक, जो पहले से शादीशुदा और चार बच्चों का पिता है, ने अपना नाम बदलकर एक हिंदू युवती को धोखे में रखा और मंदिर में शादी रचा ली। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का खुलासा कैसे हुआ
पटेलनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रबनी गौतमकुंड मंदिर में यह शादी संपन्न हुई। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि हिंदू रक्षा दल के प्रदेश प्रभारी भंवर सिंह पुंडीर की लिखित शिकायत पर अभियोग दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया कि नदीम नामक युवक ने खुद को नवीन बताते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इन दस्तावेजों के आधार पर उसने एक हिंदू युवती से शादी की। शादी का प्रमाण पत्र श्री गंगा उद्धार सेवा समिति की ओर से जारी किया गया, जिसमें सुलक्षणा और रीतिका नाम की दो युवतियाँ गवाह बनीं।
धोखे की परतें
शिकायत के अनुसार, नदीम ने अपनी असली पहचान छिपाई और युवती को अपने जाल में फँसाया। वह पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। शादी में गवाह बनने के लिए सुलक्षणा और रीतिका को 10-10 हजार रुपये दिए गए। आरोप है कि इन दोनों को भी नदीम की असली पहचान के बारे में नहीं बताया गया। इस धोखाधड़ी ने न केवल युवती के परिवार को ठगा, बल्कि सामाजिक मर्यादाओं को भी चुनौती दी।
संगठन का आक्रोश और पुलिस कार्रवाई
हिंदू रक्षा दल ने इस घटना पर कड़ा रोष जताया और इसे सुनियोजित साजिश करार दिया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में शादी को लेकर आपत्ति जताई और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। विवाद बढ़ता देख पटेलनगर कोतवाली में नदीम उर्फ नवीन, सुलक्षणा और रीतिका के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपितों की तलाश में छानबीन तेज कर दी गई है।
सामाजिक प्रभाव (Father of 4 Children Nadeem Married Hindu Girl)
यह घटना देहरादून में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोग इसे पारिवारिक विश्वास और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ मान रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ समाज में अविश्वास को बढ़ावा देती हैं। वहीं, कुछ ने इसे व्यक्तिगत गलती से जोड़ते हुए कानून को अपना काम करने की बात कही। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और मामले से जुड़ी किसी भी जानकारी को साझा करने की अपील की है। (Father of 4 Children Nadeem Married Hindu Girl)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Father of 4 Children Nadeem Married Hindu Girl, Dehradun News, Uttarakhand News, Muslim ne Hindu Yuvti se, Love Jihad, Communal News, Father of four children Nadeem married a Hindu girl in a temple by posing as ‘Naveen’, police filed a case, Dehradun, Fake Identity, Hindu Girl, Muslim Man, Temple Marriage, Police Case, Hindu Raksha Dal, Fraud, Investigation, Naeem, Patel Nagar, Uttarakhand, Social Outrage, Witness, Legal Action, Trust Betrayal, Social Outrage, Witness, Legal Action, Trust Betrayal, Hindu Girl, Muslim Man, Temple Marriage,)