Breaking News : सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कक्षा कक्षों में लगी आग की सूचना पर दौड़ीं अग्निशमन विभाग की गाड़ियां
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जनवरी 2025 (Fire inthe Classrooms of Sainik School Ghorakhal)। नैनीताल जनपद के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में रविवार सुबह आग लगने की घटना हुई। सूचना के बाद अग्निशमन बलों की गाड़ियां विद्यालय की ओर दौड़ पड़ीं।
(Fire inthe Classrooms of Sainik School Ghorakhal)
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 8 बजे के आसपास सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कक्षों में आग लगी। इसकी सूचना मिलने पर अग्निशमन बल को दी गयी। इस सूचना पर नैनीताल से अग्निशमन बलों की दो गाड़ियां विद्यालय की ओर रवाना हुईं। हालांकि विद्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार आग हाल में लगाये गये सोलर पैनलों में किसी तरह की तकनीकी खराबी के कारण लगी। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में इन दिनों अवकाश चल रहा है। वैसे भी रविवार का दिन होने के कारण कार्यालय के कर्मी भी इस दौरान विद्यालय में उपस्थित नहीं थे।
अग्निशमन विभाग के अनुसार आग सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कक्षा कक्ष में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जिसे अन्य कक्षों तक पहुंचने से पहले बुझा लिया गया। दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग बुझाने में अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय, भोपाल सिंह, रमेश चंद्र, मो. उमर, रवि चंद्र व किशोर सिंह आदि कर्मी शामिल रहे। (Fire inthe Classrooms of Sainik School Ghorakhal)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Sainik School Ghorakhal, Fire brigade vehicles rushed to the spot after receiving information about fire in the classrooms of Sainik School Ghorakhal,)