उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

July 13, 2025

कथित ‘सरकारी अधिकारी’ की एक नहीं, पांच शादियां! महिला आयोग के समक्ष आया चौंकाने वाला मामला

0
Ajeeb Mamla Navin Samachar

नवीन समाचार, देहरादून, 6 जुलाई 2025 (Five marriages of the alleged government officer)उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने न केवल आयोग बल्कि पुलिस व शासन को भी चौंका दिया है। एक महिला ने अपने पति के रहस्यमय और धोखेबाज व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई, जिसकी जांच में खुलासा हुआ कि उसका पति एक-दो नहीं, बल्कि पांच महिलाओं से विवाह कर चुका है।

स्वयं को रसूखदार और सरकारी अधिकारी बताता था

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसका पति स्वयं को रसूखदार और सरकारी अधिकारी बताता था। वह नौकरी का बहाना बनाकर महीनों घर से गायब रहता था। इस दौरान वह अलग-अलग महिलाओं के संपर्क में रहता और उनसे विवाह करता रहा। महिला ने यह भी बताया कि कभी वह दुर्घटना में घायल होने का बहाना बनाता, तो कभी धन की आवश्यकता बताकर रुपये मांगता।

अफसरों और राजनेताओं के साथ ली गई तस्वीरें भी दिखाईं

वह लगातार अपना निवास और संपर्क सूत्र बदलता रहा तथा अपनी पहचान छिपाकर हर बार नए झूठ की पटकथा तैयार करता रहा। आरोपित ने अपने को प्रभावशाली दर्शाने के लिए अफसरों और राजनेताओं के साथ ली गई तस्वीरें भी महिला को भेजीं और एक अवसर पर स्वयं को ‘पुरस्कार विजेता’ तक बताया।

शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, विवाह के कुछ समय बाद पति का व्यवहार अचानक बदल गया और वह लंबे समय तक गायब रहने लगा। ऐसे में जब महिला को उसके दूसरी महिलाओं से विवाह करने की जानकारी मिली, तो वह स्तब्ध रह गई।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा-मामला अत्यंत गंभीर (Five marriages of the alleged government officer

देवभूमि की युवतियों को लव जिहाद का बनाया निशाना, तो खैर नहीं, बोली कुसुम  कंडवालउत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि यह मामला अत्यंत गंभीर है। आरोपित अब तक आयोग की किसी भी सुनवाई में उपस्थित नहीं हुआ है। उन्होंने 2 जुलाई को मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान इस प्रकरण का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में आरोपितों तक पहुंचने के लिए राज्य सरकार का सहयोग आवश्यक है।

इस पूरे प्रकरण ने विवाह संबंधों में धोखाधड़ी के नए आयाम को उजागर किया है, जिससे न केवल संबंधित महिलाएं, बल्कि प्रशासनिक तंत्र भी सकते में हैं। आयोग द्वारा इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Five marriages of the alleged government officer, Uttarakhand News, Woman Complaint Husband, Multiple Marriages Case, Dehradun Shocking Case)

 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :