मनचला राह चलती लड़की से बोला-मुझसे दोस्ती करोगी, मना किया कि तमंचा दिखाकर बोला-जान से मार दूंगा फिर…
नवीन समाचार, देहरादून, 18 अगस्त 2024 (Flirt Youth asked the Girl-will you be my friend)। उत्तराखंड में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम तमंचा लेकर घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी तक देने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला देहरादन जनपद के विकासनगर के जीवनगढ़ क्षेत्र से सामने आया है।
यहां एक युवक ने पैदल जा रही एक युवती को जबरन दोस्ती करने के लिए बाध्य करने का प्रयास किया। जब युवती ने मना किया, तो युवक ने तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। इस बीच युवती के परिजनों के मौके पर पहुंचने पर आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब एक युवती कालसी से विकासनगर जा रही थी और किसी काम से जीवनगढ़ में उतर गई। पैदल चल रही इस युवती के पास अचानक एक युवक पहुंचा और उसे जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा। जब युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। घबराई युवती ने तुरंत अपने परिजनों को बुला लिया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर आरोपित युवक को पकड़ लिया और उसे तमंचा और कारतूस के साथ कोतवाली ले गए।
पुलिस की कार्रवाई (Flirt Youth asked the Girl-will you be my friend)
विकासनगर कोतवाली के उप निरीक्षक संजीत कुमार के अनुसार आरोपित युवक सचिन तोमर पुत्र हरदा सिंह कालसी के बाघना गांव का निवासी है। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचना का कार्य उप निरीक्षक संदीप कुमार को सौंपा गया है। आरोपित के पास से एक अवैध देशी तमंचा और 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और स्थानीय जनता में भय का माहौल व्याप्त है। हालांकि पुलिस की तत्परता से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। (Flirt Youth asked the Girl-will you be my friend)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Flirt Youth asked the Girl-will you be my friend, Uttarakhand News, Dehradun News, Threat, Flirt Youth, Flirt, asked the Girl, will you be my friend, Uttarakhand, News, Dehradun, Vikasnagar News,)