बेटे को चाहत में महिला ने तांत्रिक पर 6.08 लाख रुपये लुटाए…

नवीन समाचार, देहरादून, 15 अक्टूबर 2024 (For Desire Son-Woman spent 6-08 lakh on Tantrik)। पूर्व पति के साथ रह रहे बेटे को पाने की चाहत में एक महिला 6.08 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गई। आरोपितों ने न केवल उसे नकद रकम देने के लिए मजबूर किया, बल्कि उसके गहने बेचकर और धनराशि देने का दबाव भी बनाया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
पति से तलाक हो चुका है, और बेटा पूर्व पति के साथ रह रहा है (For Desire Son-Woman spent 6-08 lakh on Tantrik)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वाति अग्रवाल (37) निवासी पूर्वी पटेलनगर, अपने बेटे को वापस पाने के लिए किसी भी तरह के उपाय की तलाश में थी। स्वाति का पति से तलाक हो चुका है, और उसका बेटा पूर्व पति के साथ रह रहा है। बेटे से अत्यधिक स्नेह के कारण, स्वाति उसे वापस पाना चाहती थी। इस दौरान, उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक राधेश्याम बाबा नामक पेज देखा, जिस पर कई प्रकार के उपाय सुझाए गए थे।
स्वाति ने उम्मीद में बाबा से संपर्क साधा और फोन पर बातचीत शुरू की। बाबा के झांसे में आकर उसने पहले 5500 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद, विभिन्न बहानों से आरोपितों ने स्वाति से कुल 6.08 लाख रुपये ठग लिए। इसके अलावा आरोपितों ने महिला से और धनराशि मांगने के लिए उस पर गहने बेचने का दबाव भी बनाया।
स्वाति का कहना है कि यह धोखाधड़ी नवंबर 2023 में हुई थी। घटना के बाद स्वाति ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर पटेलनगर थाना पुलिस ने आरोपित बाबा और उसकी टीम के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया है। इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और आरोपितों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। (For Desire Son-Woman spent 6-08 lakh on Tantrik)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(For Desire Son-Woman spent 6-08 lakh on Tantrik, Dehradun News, Patel Nagar News, Crime with Women, Fraud, Patel Nagar, Tantrik, Baba, Instagram Baba, Money scam, Dehradun police, Woman duped, Patel Nagar police, for Son’s custody, Social media fraud, In her desire for a son, a woman spent Rs 6.08 lakh on a tantrik, Tantra-Mantra,)