‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 7, 2024

फॉर्च्यूनर कार और 50 लाख रुपये की मांग करते हुए बिस्किट में जहर मिलाकर दिया, धक्का देकर गर्भपात कराया

Dahej Utpidan

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 16 नवंबर 2024 (For Fortuner Car-Mixed poison in Biscuit-Aborted)। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय के भूरारानी की एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न करने पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। विवाहिता का दावा है कि उसे मीठे बिस्किट में जहर मिलाकर खिलाया गया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत के आधार पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

4 वर्ष पूर्व हुई थी शादी 

dahej lobhi shadi, (For Fortuner Car-Mixed poison in Biscuit-Aborted, पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूरारानी के गांव फौजी मटकोटा निवासी अमृता गिरि की शादी 27 जनवरी 2019 को शेखर उर्फ राजकुमार गोस्वामी निवासी रक्षा एन्कलेव ग्रेटर नोएडा के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार स्त्रीधन-दहेज दिया था।

कुछ समय बाद पति शेखर, ससुर डॉ. प्रमोद गिरि, ननद संगीता गोस्वामी और देवर राहुल गोस्वामी ने फॉर्च्यूनर कार और 50 लाख रुपये की मांग करते हुए कम दहेज का ताना देना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी गईं।

गर्भपात और जानलेवा प्रयास का आरोप

अमृता ने बताया कि 2 जनवरी 2020 को गर्भवती होने पर उसे गर्भपात की गोलियां खिलाने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर उसे धक्का देकर गिरा दिया गया, जिससे उसका गर्भपात हो गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने ने के बाद वह मायके चली गई।

12 जून 2020 को ससुराल पक्ष उसे समझा-बुझाकर वापस ले गया। कुछ समय बाद ननद संगीता ने पश्चाताप के बहाने मीठा बिस्किट खिलाया, जिसे खाते ही उसके गले और सीने में जलन होने लगी। पूछने पर ननद ने बताया कि उसमें जहर मिलाया गया था। बेहोश होने से पहले अमृता ने अपने मौसेरे भाई और मौसी को सूचना दी, जिन्होंने उसे चिकित्सालय पहुंचाया।

दहेज के लिए यातनाओं का सिलसिला जारी (For Fortuner Car-Mixed poison in Biscuit-Aborted)

अमृता के अनुसार उसने कई बार गृहस्थ जीवन बसाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष की यातनाएं बंद नहीं हुईं। बार-बार उसे धोखा देकर जान से मारने की साजिश रची गई। आखिरकार तंग आकर उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(For Fortuner Car-Mixed poison in Biscuit-Aborted, Udham Singh Nagar, Rudrapur News, Dowry, Dahej Utpidan, Rudrapur Crime, Poison Attempt, Dowry Case, Domestic Violence, Uttarakhand News, Demanding a Fortuner car and Rs 50 lakh, In-Laws mixed poison in biscuits and pushed her to have an abortion, Abortion,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page