हाइकोर्ट के बहाने से की थी शादी, नवरात्र में किया गोमांश खाने को मजबूर, दी सूटकेस में काटकर फेंकने की धमकी….

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 26 अक्टूबर 2024 (Forced to Eat Beef-Threat to throw in Suitcase)। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना गदरपुर क्षेत्र की एक युवती ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर गोमांस खिलाने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने की शिकायत की है। युवती का आरोप है कि शादी के बाद पति ने उसे और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह चंगुल से भागकर युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
नैनीताल उच्च न्यायालय के बहाने किया था विवाह
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती सुल्तानपुर पट्टी के एक चिकित्सालय में कार्यरत थी और वहीं पास में काशीपुर आईटीआई क्षेत्र के निवासी एक मुस्लिम युवक का प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्यालय भी था। आरोप है कि युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया और नैनीताल उच्च न्यायालय के बहाने वहां लेकर जाकर उससे विवाह कर लिया। लड़की ने भी तब अपने परिजनों की परवाह नहीं की थी। कुछ माह बाद उनके घर एक बच्चा भी हुआ।
शादी के बाद किसी प्रकार का धर्म परिवर्तन या जोर-जबरदस्ती नहीं करने का वादा किया था
युवती का कहना है कि विवाह से पहले युवक ने वादा किया था कि शादी के बाद किसी प्रकार का धर्म परिवर्तन या जोर-जबरदस्ती नहीं होगी। इसके बावजूद उसने शारीरिक संबंध बनाए और एक बच्चा भी पैदा किया।
एक अक्टूबर को जबरन गोमांस खाने के लिए मजबूर किया, सूटकेस में बंद कर फेंकने की धमकी दी
आरोप है कि एक अक्टूबर 2024 को आरोपित पति गोमांस लेकर आया और जबरन उसे खाने के लिए मजबूर किया। जब उसने इंकार किया तो हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करने और सूटकेस में बंद कर फेंकने की धमकी देने लगा। इसके साथ ही उसने बेटे सहित मां को भी धारदार हथियार दिखाकर धमकाया। युवती ने नवरात्र का धार्मिक पर्व का बहाना बनाकर अपने पति को समझाया कि पर्व के बाद उसकी हर बात मानेगी।
मायके पहुंचकर परिजनों से माफी मांगते हुए शरण देने की गुहार लगाई (Forced to Eat Beef-Threat to throw in Suitcase)
बताया गया कि 3 अक्टूबर को जब आरोपित घर पर नहीं था तो युवती मौका पाकर वहां से भाग गई और मायके पहुंचकर परिजनों से माफी मांगते हुए शरण देने की गुहार लगाई। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर अपने पति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिये हैं। (Forced to Eat Beef-Threat to throw in Suitcase)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Forced to Eat Beef-Threat to throw in Suitcase, Udham Singh Nagar, Rudrapur News, Sultanpur Patti News, Kashipur News, Communal, Forced wife to eat beef, Married on the pretext of High Court, forced to eat beef during Navratri, threatened to chop and throw in suitcase, Crime, Religious Conversion, Uttarakhand, Udham Singh Nagar, Police Investigation, Beef,)