News

शादी में शामिल होने आ रहे 23-28 वर्षीय दो युवा दोस्तों की जंगल की आग में जलकर दर्दनाक मौत

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अप्रैल 2023। (Two young friends of 23-28 years who were coming to attend the wedding died tragically in a forest fire) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से गांव आ रहे 23 व 29 वर्षीय दो दोस्तों की जंगल की आग में घिर जाने से जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इससे क्षेत्र में मातम पसरने के साथ ही शादी की खुशियां भी मातम में बदल गई। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह भी पढ़ें : घिनौनी हरकत, लिव-इन में रहने वाली शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की यौन संतुष्टि के लिए उसे खुद नाबालिग बच्ची परोस दी…

प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के ग्राम कंडला निवासी कुलदीप (28) पुत्र दीनदयाल अपने दोस्त विकास सिंह (23) पुत्र महिपाल सिंह निवासी सेडियाखाल के साथ आगामी 13-14 अप्रैल को प्रस्तावित सेड़िया निवासी अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गांव आ रहे थे। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड कोरोना अपडेट: तीन माह बाद आए एक दिन में सर्वाधिक मामले, 13 में से 10 जिलों में आए नए मामले

इसी दौरान मंगलवार 11 अप्रैल को कंडुली गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर वन पंचायत की भूमि से लगे चीड़ के सिविल जंगलों में लगी आग के बीच से गुजरते रास्ते में जंगल की आग की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि वह जंगल की आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। दोनों आग में बुरी तरह झुलस गए। यह भी पढ़ें : रिजॉर्ट में चल रही रेव पार्टी व देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 लोग हिरासत में, 15 युवतियां भी बरामद….

वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब दोनों युवकों को झुलसे हुआ देखा तो उन्होंने मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। सतपुली के एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने राजस्व प्रशासन को दी। यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मी होने का हवाला देकर दहेज मांगते रहे पति व ससुराली, प्रेमिका के साथ मिलकर पीटा, गर्भपात के साथ चलने से लाचार हुई पत्नी..

आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और विकास बुरी तरह झुलस गया था। ग्रामीण आनन-फानन में विकास को पोखड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन हायर सेंटर जाते समय विकास ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें : सुहागरात पर पति को सोता छोड़कर घर से नगदी व जेवहरात ले फरार हुई नैनीताल निवासी दुल्हन!

राजस्व पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि इस हादसे की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और साथ ही पूरे मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। राजस्व टीम की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह भी पढ़ें : पहले प्रेम विवाह किया, फिर शादी के तीन वर्ष बाद ही अवैध संबंधों के शक में गला दबाकर मार डाला….

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply