उत्तराखंड की राजनीति के लिए दु:खद समाचार : उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित दो लोगों की दुर्घटना में मौत
नवीन समाचार, ऋषिकेश/देहरादून, 25 नवंबर 2024 (Former UKD president Trivendra Pawar sad demise)। उत्तराखंड की राजनीति के लिए दु:खद समाचार है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में नटराज चौक के पास एक बेकाबू ट्रक ने देर रात भीषण दुर्घटना को अंजाम दिया। ट्रक ने वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े कई वाहनों को रौंद दिया, जिसमें राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित दो लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक का आरोपित चालक फरार हो गया।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून-ऋषिकेश रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक के पास रविवार देर रात करीब 10 बजे सीमेंट से भरे बेकाबू ट्रक ने सात कारों को टक्कर मारी। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार (69), माजरी लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह (35) और जतिन की कार भी इसमें शामिल रही, जो एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दूर तक वाहनों के टुकड़े बिखर गये। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तत्काल चिकित्सालय भेजा।
चिकित्सालय में चिकित्सकों ने गुरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल त्रिवेंद्र सिंह पंवार को ऋषिकेश एम्स संदर्भित किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि आरोपित ट्रक चालक को पकड़ने के लिए आसपास के थानों को सतर्क कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक (Former UKD president Trivendra Pawar sad demise)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। (Former UKD president Trivendra Pawar sad demise)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Former UKD president Trivendra Pawar sad demise, Uttarakhand News, Trivendra Singh Pawar, Uttarakhad Politics, Sad News, Rishikesh News, Accident, Accidental Death, Road Accident, Rishikesh News, Trivendra Singh Panwar, UKD Leader, Uttarakhand Police, Dehradun News, CM Dhami, Tragic Incident, Sad news for Uttarakhand politics, Two people including former UKD president Trivendra Singh Pawar died in an accident,)