बागेश्वर जिले के सिमगढ़ी उपडाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी, 1,500 से अधिक खाताधारकों की जमा-पूंजी गायब
नवीन समाचार, बागेश्वर, 17 अक्तूबर 2024 (Fraud of Crores in Bageshwar Simgarhi PostOffice)। बागेश्वर जिले के सिमगढ़ी उपडाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें 1,500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब हो गई है। इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक करवाई और पाया कि उनके खातों में जमा की गई राशि गायब हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पोस्टमास्टर फरार हो गया है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।
पासबुक में लाखों रुपये जमा दिखने के बावजूद ऑनलाइन जांच में खातों से गायब मिली धनराशि (Fraud of Crores in Bageshwar Simgarhi PostOffice)
गुरुवार को सिमगढ़ी, मझेड़ा और आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग कमेड़ी देवी डाक घर पहुंचे, जहां अपनी पासबुक में लाखों रुपये जमा दिखने के बावजूद ऑनलाइन जांच में उनके खातों में मामूली धनराशि पाई गई। उदाहरण के तौर पर बुजुर्ग शारदा देवी, जिन्होंने चार साल में ₹2 लाख की बचत की थी, अब उनके खाते में मात्र ₹2,000 बचे हैं। वहीं राकेश राठौर, जिन्होंने ₹12 लाख की एफडी कराई थी, उनके खाते में शून्य दिखाया जा रहा है।
मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग
इस धोखाधड़ी की घटना ने इलाके में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है, जिसके चलते पोस्ट ऑफिस के बाहर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामा हुआ। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। ग्रामीणों ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
इससे पहले भी जिले के काफलीगैर डाकघर सहित अन्य स्थानों में खातों से गबन के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में यह नया मामला बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रहा है। अब लोग अपने पोस्ट ऑफिस खातों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए पोस्ट ऑफिसों का रुख कर रहे हैं। (Fraud of Crores in Bageshwar Simgarhi PostOffice)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Fraud of Crores in Bageshwar Simgarhi PostOffice, Bageshwar News, Kamedidevi News, Post Office Fraud, Post Office, Fraud, Bageshwar, Scam, Post Office Fraud, Bageshwar, Scam, Missing Deposits, Account Holders, CBI Investigation, Postmaster Fraud, Uttarakhand News, Fraud of crores in Simgarhi sub-post office of Bageshwar district, deposits of more than 1,500 account holders disappeared,)