लड़कियों के ऐसे फोन आपको भी आते हैं, 10वीं पास कर रहा इनके जरिये खेल, सतर्क रहें…
नवीन समाचार, हरिद्वार 16 मई 2024 (Fraud Phone Calls by Girls name of Credit Card)। ‘हेलो सर, मैं अमुख बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से प्रिया शर्मा बात कर रही हूं। सर, हमारा बैंक आपको फ्री कॉस्ट क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है, जिसकी लिमिट आपको पांच लाख तक प्रोवाइड की जाएगी। क्या आप क्रेडिट कार्ड लेने को तैयार हैं?’
यदि आपके पास भी इस तरह के फोन आ रहे हैं, तो सतर्क रहने और सीधे नां कहने की जरूरत है। यदि हां कहा तो साइबर ठग आपका खाता खाली कर सकते हैं। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हरिद्वार से संचालित हो रहे इसी तरह के एक कॉल सेंटर में दबिश देकर एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। यह साइबर ठग 10वीं पास है और पढ़े-लिखे लोगों को चपत लगाने में माहिर है।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि क्रेडिट कार्ड के नाम पर फर्जी कॉल कर उनसे धोखाधड़ी किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। जांच में पाया गया कि हरिद्वार के थाना सिडकुल क्षेत्र में एक इसी तरह का गिरोह सक्रिय है। जांच के दौरान कई मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया गया।
साथ ही संदिग्ध बैंक खातों के लेनदेन का विवरण चेक किया गया। जिसमें पाया कि इन संदिग्ध बैंक खातों में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बंगाल और देश के अन्य राज्यों से अलग-अलग व्यक्तियों के बैंक खातों से लाखों रुपये गिरोह के खातों में निरंतर स्थानांतरित किए जा रहे हैं। इन संदिग्ध खातों में पिछले कुछ महीनों में 70 लाख रुपये का लेनदेन पाया गया।
गिरोह के बारे में जानकारी जुटाते हुए एसटीएफ की एक टीम ने मोहल्ला रामनगर, ग्राम रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार के एक घर में दबिश देकर आरोपित विपिन पाल मूल निवासी ग्राम पिंडोरा जहांगीरपुर थाना झिंझाना जिला शामली को गिरप्तार किया। उसके पास से छह मोबाइल फोन, चार मोबाइल फोन के खाली डिब्बे, एक कंप्यूटर मॉनीटर, एक सीपीयू, 14 डेबिट कार्ड, तीन हिसाब-किताब के रजिस्टर व ग्राहकों को ठगने के लिए तैयार स्क्रिप्ट बरामद की। (Fraud Phone Calls by Girls name of Credit Card)
ऐसे की जाती है ठगी (Fraud Phone Calls by Girls name of Credit Card)
पूछताछ में विपिन पाल ने बताया कि वह हरिद्वार में वर्ष 2017 से रह रहा है। वह 10वीं पास है और कई सालों से क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस एवं विभिन्न लोन दिलाने के नाम पर फोन के माध्यम से कॉल कर लोगों के साथ ठगी कर रहा है। उसके गिरोह में 11 लोग हैं, सभी आनलाइन ठगी कर रहे हैं। सभी को अलग-अलग काम दिया गया था। (Fraud Phone Calls by Girls name of Credit Card)
यह पूरा धंधा लड़कियों के सहारे खेला जाता है। लड़कियों की मीठी आवाज में यह फोन करवाये जाते हैं। कई लोग इन लड़कियों से बात करने के लिये भी इनकी बातों में आ जाते हैं और अपना नुकसान कर डालते हैं। (Fraud Phone Calls by Girls name of Credit Card)
गिरोह के तीन सदस्यों का कार्य ऐसा डाटा उपलब्ध कराना होता है, जिन लोगों के साथ ठगी की जानी है। आरोपित ने बताया कि ठगी से प्राप्त धन से उसने रामनगर रावली महदूद में ही दो मंजिला घर खरीदा है। फर्जी काल करने के लिए एक कार्यालय ब्रह्मपुरी बाजार में खोला गया था, जहां से कॉल सेंटर संचालित होता है। यहां से लड़कियों के जरिये लोगों को फोन कराकर फंासा जाता है और उनसे ठगी कर ली जाती है। (Fraud Phone Calls by Girls name of Credit Card)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fraud Phone Calls by Girls name of Credit Card)