उत्तराखंड से 100 केबिनों से लड़के-लड़कियां अमेरिका-कनाडा के लोगों से करते थे ठगी का खेल, सैकड़ों की संख्या में लैपटॉप, मोबाइल बरामद…
नवीन समाचार, देहरादून, 8 अगस्त 2024 (Fraud with America-Canada from Doon Call Center)। उत्तराखंड के देहरादून जिले में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपितों से छापेमारी में 81 लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन, 29 डेस्कटॉप, पांच वाई-फाई राउटर, और अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं। इस मामले में देहरादून पुलिस ने संगठित अपराधियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 के तहत पहला अभियोग दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जहां से देश और विदेश में ठगी की जा रही थी। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, और बिहार के निवासी हैं।
यूएसए और कनाडा में लोगों से करते थे ठगी
पुलिस ने बताया कि आरोपित इंटरनेशनल एंटी हैकिंग डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर यूएसए और कनाडा के नागरिकों को ठगते थे। वे सिस्टम हैक होने की जानकारी देकर पॉपअप मैसेज भेजते थे ताकि उनके सिस्टमों में एक्सेस किया जा सके यानी उनमें ऑनलाइन घुसा जा सके। यूएसए में स्थित दूसरी टीम पॉप अप मैसेज चलाती थी। ठगी के बाद कॉल सेंटर संचालकों को हवाला के माध्यम से भुगतान किया जाता था।
इन ऐप का किया जाता है इस्तेमाल
पुलिस ने छापा मारने पर पाया कि वहां ग्लोबल टेक एनर्जी सॉल्यूशन नामक अवैध कॉल सेंटर चल रहा था। लगभग 100 केबिनों में युवक-युवतियां सिस्टमों पर कॉल रिसीव कर रहे थे और विदेशों में लोगों से बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। धोखाधड़ी से FITH THIRD BANK के माध्यम से पैसों का लेन देन कर प्राप्त पैसो को हवाला के माध्यम से उन तक पहुंचाया जाता है। आरोपियों द्वारा भेजे गये पॉप अप मैसेजो के दिये नंबर से ग्राहक उनसे सम्पर्क करते है।
लोगों के सिस्टमों का रिमार्ट एक्सेस लेने के लिये आरोपी QUICK ASSIST, LOGMEIN, GO SHARE, TINY URL जैसे आनलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते थे। वहीं, काल रिसिव करने के लिये EYEBEAM, ASIA ONE जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है। साथ ही आउट बाउंड काल करने के लिये 2 LINE, TALK TONE जैसे ऑनलाइन ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।
मुख्य आरोपित ने ठगी का तरीका बताया (Fraud with America-Canada from Doon Call Center)
पूछताछ में मुख्य आरोपित मिहिर अश्वनी भाई और ललित उर्फ रोडी ने बताया कि वे देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर यहां से यूएसए और कनाडा के लोगों को निशाना बनाते थे। आरोपित हैकिंग के नाम पर पीड़ित के सिस्टम का एक्सेस प्राप्त कर एंटी हैकिंग सर्विस के नाम पर ठगी करते थे। पॉप अप मैसेज देहरादून से यूएसए स्थित टीम को भेजे जाते थे।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने कॉल सेंटर में काम कर रहे 58 कर्मचारियों से पूछताछ की। सभी उपकरणों को सील करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। यह कॉल सेंटर डेढ़ महीने पहले खोला गया था। पुलिस संबंधित राज्यों में भी गिरोह के कनेक्शन की जांच कर रही है। इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। (Fraud with America-Canada from Doon Call Center)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Fraud with America-Canada from Doon Call Center, Fraud, Cyber Crime, Cyber Fraud, Dehradun, America, Canada, Call Center, Boys, Girls. Cheating, Uttarakhand, hundreds of laptops and mobiles recovered, Raid in Dehradun Call Center)