‘ब्रेकअप पार्टी’ के बहाने हत्या, जान गंवा कर चुकानी पड़ी दोस्त की प्रेमिका के करीब आने की कीमत, दोस्त ने फोन किया तो मिला था प्रेमिका का नंबर…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 16 जनवरी 2025 (Friend Killed him for Coming close to Girlfriend)। आज के बदलते समय में आपसी दोस्ती के संबंधों के कोई अर्थ-महत्व नहीं रहे। यहां तक कि ऐसे संबंधों के बीच स्थितियां इतनी भी बिगड़ जाती हैं कि दोस्त एक-दूसरे की जान लेने से भी नहीं चूकते। ऐसी ही एक घटना हरिद्वार जनपद में हुई है।
यहां एक दोस्त ने अपना मोबाइल फोन खराब होने पर अपने दोस्त के मोबाइल से अपनी प्रेमिका को फोन पर बात की तो फोन वाले दोस्त ने इसके बाद से अपने दोस्त की प्रेमिका के नंबर पर लगातार फोन करके उससे नजदीकी बढ़ा ली। प्रेमिका भी ऐसी निकली कि उसने पूर्व प्रेमी को छोड़कर नये दोस्त से ही संबंध बना लिये। पूर्व प्रेमी को जब यह बात पता चली तो उसने अपने इस दोस्त को अपनी प्रेमिका के ब्रेकअप यानी अलगाव होने पर ‘ब्रेकअप पार्टी’ देने के बहाने बुला लिया और शराब की पार्टी करते हुए दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी, और शव को भी ठिकाने लगा दिया।
हरिद्वार में 12 जनवरी से यानी पिछले 5 दिन से लापता विनीत पाल (24) की हत्या के मामले का पुलिस ने अनावरण कर दिया है। हत्या में शामिल विनीत के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या का कारण मुख्य आरोपित अंकुश की प्रेमिका के साथ विनीत के संबंध होना बताया गया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विनीत पाल के भाई बिजेंद्र पाल ने सिडकुल थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि विनित 12 जनवरी की शाम सब्जी लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। तभी से उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था।
आखिरी बार दोस्तों के साथ देखा गया था विनीत (Friend Killed him for Coming close to Girlfriend)
पुलिस जांच में पता चला कि 12 जनवरी को विनीत को दो दोस्तों के साथ बाइक पर देखा गया था। बाइक सवारों की पहचान अंकुश पुत्र सुशील और सचिन पुत्र रामनिवास के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं।
मुख्य आरोपित ने कबूला जुर्म
पुलिस ने जब अंकुश को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर विनीत की हत्या करने की बात स्वीकार की। अंकुश ने बताया कि कुछ समय पहले उसने अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए विनीत का मोबाइल लिया था। बाद में विनीत ने उसकी प्रेमिका से बातचीत शुरू कर दी, जिसके बाद प्रेमिका ने अंकुश से रिश्ता तोड़ लिया।
शराब पिलाने के बाद की हत्या
अंकुश ने बताया कि विनीत इस बात को लेकर उसका मजाक उड़ाता था, जिससे वह आहत था। उसने अपने दोस्तों सचिन और जॉनी के साथ मिलकर विनीत की हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत तीनों ने विनीत को शराब पिलाने के बहाने डैंसो चौक के पास सुनसान जगह पर बुलाया। वहां चारों ने पहले शराब पी, फिर चाकू से विनीत का गला रेत दिया। आरोपितों ने विनीत के सिम को तोड़कर शव को नहर में फेंक दिया।
मौके से बरामद हुए सबूत
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर विनीत का शव बरामद कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त बाइक, चाकू, मृतक के मोबाइल की बैटरी का टूटा टुकड़ा, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, खाने के सामान के खाली पैकेट, शराब की खाली बोतल और मृतक की चप्पल बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले में विस्तृत जांच जारी है। (Friend Killed him for Coming close to Girlfriend)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Friend Killed him for Coming close to Girlfriend, Haridwar News, Murder, Hatya, Haridwar Murder, Missing Youth, Friendship Betrayal, Love Affair, Police Investigation, Crime News, Uttarakhand News, Murder of Friend for Girlfriend, The price of getting close to friend’s girlfriend was paid by losing life, when friend called he got girlfriend’s number, Body of 23-year Youth Found-Friends Slit Throat, Haridwar News, Murder in Sidcul Area, Hatya, Murder Case, Haridwar, Sidcul, Police Investigation, Youth Murder, Crime News, Friends Slit Friend, The body of a 23-year-old youth who was missing for 5 days was found, His friends who were drunk slit his throat with a knife, Dosti men,)