लड़की को भारी पड़ी सोशल मीडिया पर दोस्ती, युवक ने खुद के साथ ही अपने दोस्त से भी कराया दुष्कर्म, वीडियो भी बनाया और रुपयों के लिये ब्लेकमेल भी किया

नवीन समाचार, हरिद्वार, 1 जून, 2024 (Friendship on Social Media-Gangrape with Girl)। सोशल मीडिया पर एक अनजान युवक से दोस्ती करना एक मासूम लड़की को भारी पड़ गया। युवक ने लड़की को मिलने हरिद्वार बुलाया और फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी इज्जत लूट ली। यही नहीं, दोनों ने लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग भी की। लड़की ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
मिलने के लिये पहले देहरादून, फिर हरिद्वार बुलाया (Friendship on Social Media-Gangrape with Girl)

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की ही निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर उसकी मुलाकात दीपक पुत्र मूल चंद निवासी हालू सराय जिला संभल उत्तर प्रदेश से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि बातचीत होने के बाद दीपक ने उसे मिलने के लिये देहरादून बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई।
आगे 24 मई 2024 को दीपक ने युवती को फिर मिलने के लिए हरिद्वार बुलाया और एक होटल में ले गया। जहां उसका दोस्त मनीष कुमार पुत्र राजेश निवासी संभल भी मौजूद था। आरोप है कि दोनों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाया। इसके बाद दोनों आरोपित उसे ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगे। साथ ही किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया।
इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों की मोबाइल की लोकेशन का पता करते हुए 31 मई को दोनों आरोपितों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। (Friendship on Social Media-Gangrape with Girl)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Friendship on Social Media-Gangrape with Girl, Social Media, Gang Rape, Rape, Dushkarm, Samoohik Dushkarm, Viral Video, Blackmail, Friendship)