लड़की ने अपनी मां के साथ लड़के से शादी करने का दावा करते हुए किया हंगामा
नवीन समाचार, देहरादून, 30 अगस्त 2024 (Girl created ruckus with mother claiming Marry)। उत्तराखंड की राजधनी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक युवती द्वारा युवक से शादी करने के लिये उसके घर के बाहर हंगामा करने और घर में जबर्दस्ती घुसकर रहने की कोशिश करने का मामला सामने आया है।
रात्रि 12 बजे किया घर के बाहर हंगामा (Girl created ruckus with mother claiming Marry)
इस मामले में पुलिस कोतवाली में सुमन बिष्ट निवासी बाबूगढ़ ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि 27 अगस्त की रात लगभग 12 बजे शिवानी रावत नाम की युवती आकर सुमन के बेटे पारस सिंह के साथ कोर्ट मैरिज करने का दावा करते हुए उनके घर के बाहर आई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शिवानी के साथ उसकी बहन कनिष्का और माता दीपा भी थीं, जिन्होंने उनके घर के बाहर शोर मचाना शुरू कर दिया।
सुमन बिष्ट ने आरोप लगाया कि इसके बाद ये लोग उनके घर के अंदर भी आ गये और उन्होंने उनके और उनकी पुत्री शिवानी बिष्ट और सास के साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इसके कुछ समय बाद शिवानी की बहन और मां अपने घर लौट गए, लेकिन शिवानी रावत ने जबरदस्ती उनके घर में रहने की कोशिश की।
घर में आकर कांच से किया हमला
28 अगस्त की सुबह भी शिवानी और उसकी मां फिर से घर में आई और इस दौरान शिवानी ने बैठक कक्ष में रखा कांच का पॉट तोड़कर अपने हाथ पर धीरे-धीरे मारना शुरू कर दिया। सुमन की पुत्री शिवानी ने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो लड़की की मां दीपा बिष्ट ने शिवानी का फोन तोड़ दिया और शिवानी के हाथ को भी कांच से काट दिया।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे से शादी का दबाव बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है और उनके परिवार को खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा महिला ने कहा कि शिवानी और उसके परिवार ने कई बार फर्जी दहेज का अभियोग दर्ज कराने की धमकी भी दी है। इस मामले में एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में महिला की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस लड़की द्वारा कोर्ट मैरिज करने के दावे की सत्यता की भी जांच कर रही है। (Girl created ruckus with mother claiming Marry)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Girl created ruckus with mother claiming Marry, Dehradun News, Vikasnagar News, Girl created a ruckus with her mother claiming to marry the boy, Court News, Vikasnagar,)