‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

लड़की ने अपनी मां के साथ लड़के से शादी करने का दावा करते हुए किया हंगामा

kalai katna cut suicide attempt

नवीन समाचार, देहरादून, 30 अगस्त 2024 (Girl created ruckus with mother claiming Marry) उत्तराखंड की राजधनी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक युवती द्वारा युवक से शादी करने के लिये उसके घर के बाहर हंगामा करने और घर में जबर्दस्ती घुसकर रहने की कोशिश करने का मामला सामने आया है।

रात्रि 12 बजे किया घर के बाहर हंगामा (Girl created ruckus with mother claiming Marry)

(Girl created ruckus with mother claiming Marry) Relatives of the girl who came to settle the case created ruckus | डबरा  थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा: केस का समझौता करने पहुंची लड़की के परिजनों ने  किया हंगामा - Dabraइस मामले में पुलिस कोतवाली में सुमन बिष्ट निवासी बाबूगढ़ ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि 27 अगस्त की रात लगभग 12 बजे शिवानी रावत नाम की युवती आकर सुमन के बेटे पारस सिंह के साथ कोर्ट मैरिज करने का दावा करते हुए उनके घर के बाहर आई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शिवानी के साथ उसकी बहन कनिष्का और माता दीपा भी थीं, जिन्होंने उनके घर के बाहर शोर मचाना शुरू कर दिया।

सुमन बिष्ट ने आरोप लगाया कि इसके बाद ये लोग उनके घर के अंदर भी आ गये और उन्होंने उनके और उनकी पुत्री शिवानी बिष्ट और सास के साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इसके कुछ समय बाद शिवानी की बहन और मां अपने घर लौट गए, लेकिन शिवानी रावत ने जबरदस्ती उनके घर में रहने की कोशिश की।

घर में आकर कांच से किया हमला

28 अगस्त की सुबह भी शिवानी और उसकी मां फिर से घर में आई और इस दौरान शिवानी ने बैठक कक्ष में रखा कांच का पॉट तोड़कर अपने हाथ पर धीरे-धीरे मारना शुरू कर दिया। सुमन की पुत्री शिवानी ने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो लड़की की मां दीपा बिष्ट ने शिवानी का फोन तोड़ दिया और शिवानी के हाथ को भी कांच से काट दिया।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे से शादी का दबाव बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है और उनके परिवार को खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा महिला ने कहा कि शिवानी और उसके परिवार ने कई बार फर्जी दहेज का अभियोग दर्ज कराने की धमकी भी दी है। इस मामले में एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में महिला की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस लड़की द्वारा कोर्ट मैरिज करने के दावे की सत्यता की भी जांच कर रही है। (Girl created ruckus with mother claiming Marry)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Girl created ruckus with mother claiming Marry, Dehradun News, Vikasnagar News, Girl created a ruckus with her mother claiming to marry the boy, Court News, Vikasnagar,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page