शोहदे की लगातार छेड़छाड़ से लड़की को पढ़ाई छोड़नी पड़ी, अब घर में घुसकर करने लगा दुर्व्यवहार, मुंह दबा दिया….
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 7 अक्टूबर 2024 (Girl had to Leave her Studies due to Harassment)। बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में एक शोहदे की लगातार छेड़छाड़ और उत्पीड़न से तंग आकर एक लड़की को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी है। शोहदे के डर से लड़की ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया, लेकिन जब शोहदा घर में घुस आया और शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया, तो लड़की ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने पिता, तीन बहनों और दो छोटे भाइयों के साथ बनभूलपुरा में रहती है। पीड़िता ने बताया कि जवाहर नगर निवासी चंदन नाम का युवक पिछले तीन वर्षों से उसे परेशान कर रहा है। पीड़िता के पिता ने कहा कि जब उनकी बेटी विद्यालय जाती थी, तो चंदन उसका पीछा करता और छेड़छाड़ करता था। कई बार उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, जिसके कारण लड़की को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी।
आरोपित के परिजनों ने माफी मांगी और आश्वासन दिया था (Girl had to Leave her Studies due to Harassment)
पीड़िता के पिता ने आरोपित के परिजनों से शिकायत की और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, जिस पर आरोपित के परिजनों ने माफी मांगी और आश्वासन दिया कि चंदन अब ऐसी हरकतें नहीं करेगा। लेकिन इसके बावजूद चंदन की गतिविधियाँ नहीं रुकीं। बीती 12 अक्टूबर की शाम को चंदन ने जबरन पीड़िता के घर में घुसकर दुर्व्यवहार किया। जब पीड़िता ने मदद के लिए शोर मचाने की कोशिश की, तो उसने उसका मुंह दबा दिया। शोर सुनकर पीड़िता के पिता वहां पहुंचे, लेकिन आरोपित मौके से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। (Girl had to Leave her Studies due to Harassment)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Girl had to Leave her Studies due to Harassment, Nainital News, Haldwani News, Crime against Women, Girl Leave Studies due to Harassment, Bunbhulpura incident, girl harassment case, Chandan accused, Haldwani crime, Bunbhulpura police station, girl drops out of school, Uttarakhand crime news, police investigation, harassment in Haldwani, safety of women in Uttarakhand)