युवती ने दोस्ती करने से इंकार किया तो उसकी फोटो से आपत्तिजनक एडिटेड वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करते रहे 4 युवक, वायरल भी कर दिया
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 27 अगस्त 2024 (Girls Objectionable Edited Video made from Photo)। उत्तराखंड में महिलाओं के विरुद्ध अपराध लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। अब राज्य के ऊधमसिंह नगर जनपद के केलाखेड़ा की बेरिया दौलत चौकी क्षेत्र की एक युवती ने चार युवकों पर उसकी फर्जी आईडी बनाने, सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।
दो वर्ष से कर रहे हैं युवती को परेशान (Girls Objectionable Edited Video made from Photo)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने केलाखेड़ा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो वर्ष पूर्व बेरिया दौलत निवासी अचित, मानस, मानिक, और विक्रमजीत सिंह ने उससे मित्रता करने का प्रयास किया था। जब उसने उनकी दोस्ती स्वीकार नहीं की, तो युवकों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
उन्होंने उसे बताया कि उनके पास उसका एक वीडियो है, जिसे वे वायरल कर देंगे। इसके बाद, ये युवक उसे ब्लैकमेल करने लगे और उससे पैसे की मांग करने लगे। युवकों ने उसे धमकी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे उसके परिवार के सदस्यों को जान से मार देंगे।
पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने उसकी फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो एडिट किए और उन्हें एक वीडियो के रूप में वायरल कर दिया। इनकी प्रताड़ना के कारण वह आत्महत्या तक करने की सोचने लगी थी, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे ढांढ़स बंधाया। जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो आरोपितों ने उसे अपहरण कर उसकी जान लेने की धमकी भी दी।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर चारों युवकों के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों के मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। (Girls Objectionable Edited Video made from Photo, Uttarakhand News, Rudrapur News, Kelakheda News, Crime News, Girls Objectionable Edited,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Girls Objectionable Edited Video made from Photo, Uttarakhand News, Rudrapur, Crime News, Girls Objectionable Edited,)