हरिद्वार में दुकान से दिनदहाड़े 5 करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों की हकैती, हीरे के आभूषणों को चोरों ने सामने होते हुए भी देखा तक नहीं
नवीन समाचार, हरिद्वार, 1 सितंबर 2024 (Gold Jewelry of Rs 5 crore stolen in Haridwar)। उत्तराखंड के हरिद्वार में चोरी की एक बड़ी और रहस्यपूर्ण घटना सामने आयी है। यहां चोरों ने आभूषणों की एक दुकान से दिनदहाड़े लगभग 5 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण चोरी कर लिये, लेकिन रहस्यमय बात यह रही कि सामने हीरे के भी करोड़ों के आभूषण होते हुए चोरों ने उन्हें हाथ भी नहीं लगाया। यह भी दिलचस्प और एक तरह से पुलिस को चुनौती देने जैसा रहा कि बदमाशों ने अपने चेहरों पर नकाब नहीं लगाया था, और न ही उन्होंने अपने वाहनों के नंबरों को छिपाने का कोई प्रयास किया था।
आरोपित छह बदमाश कम उम्र के नौजवान थे (Gold Jewelry of Rs 5 crore stolen in Haridwar)
मामला हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित चंद्राचार्य चौक के पास श्री बालाजी ज्वैलर्स नाम के प्रतिष्ठान का है। इस मामले के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि यहां दोपहर लगभग सवा बजे छह बदमाश स्कूटी और बाइक पर सवार होकर बालाजी ज्वैलर्स शोरूम पहुंचे। बदमाशों ने अपने चेहरों पर नकाब नहीं लगाया था, और न ही उन्होंने अपने वाहनों के नंबरों को छिपाने का कोई प्रयास किया। चार बदमाश एक-एक करके शोरूम के अंदर गए, जबकि उनके दो साथी बाहर खड़े रहे। सभी 6 बदमाश कम उम्र के नौजवान थे। उन्होंने निडर होकर इस वारदात को अंजाम दिया, जो इलाके में हड़कंप मचाने वाला था।
शोरूम के मालिक अतुल गर्ग ने बताया कि बदमाशों ने अंदर आकर सोने के कड़े दिखाने की मांग की। तभी उनका एक और साथी शोरूम में घुसा, उसने अतुल गर्ग पर गोली चला दी। इसके बाद बदमाशों ने शोरूम में मिर्ची स्प्रे किया, जिससे सभी कर्मचारी दहशत में आ गए। इसका लाभ उठाकर बदमाशों ने शोकेस को हथौड़े से तोड कर सोने के सभी आभूषण समेटकर पैकेट में भर लिए और ़डकैती के बाद सभी बदमाश अलग-अलग रास्तों से भाग निकले।
बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों ने विशाल आप्टिकल की गली से होते हुए आर्य नगर चौक की ओर भागने का रास्ता अपनाया। पुलिस को शक है कि भागने के लिए इस्तेमाल की गई बाइक हरियाणा की हो सकती है।
केवल सोने के आभूषणों को ले गये, हीरे के आभूषणों की ओर देखा तक नहीं
घटना के बाद शोरूम के कर्मचारियों ने बताया कि बदमाश केवल सोने के आभूषण लेकर गए और हीरे के आभूषणों की ओर देखा तक नहीं। पुलिस को मौके पर हीरे के आभूषण जस के तस मिले। इस घटना के बाद हरिद्वार के ज्वैलर्स में डर और चिंता का माहौल है, क्योंकि यह शहर में इस तरह की डकैती की दूसरी बड़ी घटना है। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है। (Gold Jewelry of Rs 5 crore stolen in Haridwar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Gold Jewelry of Rs 5 crore stolen in Haridwar, Haridwar News, Crime News, Chori, Dakaiti, Din Dahade, Gold jewelry, Diamond jewelry, jewelry, Gold jewellery worth Rs 5 crore stolen from a shop in Haridwar in broad daylight, Thieves did not even notice the Diamond jewelry even though it was in front of them,)