कमेटी व अन्य तरीकों से करोड़ों रुपये की नगदी व महिलाओं के आभूषण लेकर फरार हुआ स्वर्णकार
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 3 अगस्त 2024 (Goldsmith absconded with Cash-Jewelry of Crores)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय में आभूषण गिरवी रखने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी किये जाने की घटना सामने आयी है। आरोप है कि एक स्वर्णकार 50 से अधिक लोगों को कमेटी के फायदे बताकर और महिलाओं का सोना-चांदी गिरवी रखकर फरार हो गया। पीड़ितों ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के मछली बाजार मुख्य मार्ग पर प्रेम शंकर सैनी के स्वामित्व वाली अंजली ज्वेलर्स नाम की आभूषणों की वर्षों पुरानी दुकान है। बताया गया है कि दो साल पहले सैनी ने क्षेत्र में पूरा विश्वास बनाने के बाद स्थानीय संभ्रांत लोगों से संपर्क कर कमेटी डालनी और महिलाओं के आभूषण गिरवी रखने का धंधा शुरू किया और दो साल तक सब कुछ ठीक-ठाक तरीके से करते हुए बीते गुरुवार को अचानक उसकी दुकान बंद मिली।
एक-एक व्यक्ति के 10-15 लाख रुपये तक ले भागा है आरोपित (Goldsmith absconded with Cash-Jewelry of Crores)
जब लोगों ने पूछताछ की तो आरोपित का कोई अता-पता नहीं लगा। इस प्रकरण को लेकर पीड़ित थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचे। इस दौरान महिपाल गंगवार ने साढ़े पांच लाख रुपये और सुमित राय ने 18 लाख रुपये कमेटी में जमा करने की जानकारी दी। इसी तरह दावा किया जा रहा है कि 50 से अधिक क्षेत्रीय लोगों को आरोपित करोड़ों रुपयों की नकदी व महिलाओं के आभूषण लेकर फरार हुआ है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है, और लोग अपने धन और आभूषणों को लेकर चिंतित हैं।
थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि प्रकरण में अब तक दो शिकायती पत्र मिले हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही प्रकरण का अनावरण किया जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपित को पकड़ने की कोशिश कर रही है। (Goldsmith absconded with Cash-Jewelry of Crores)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Goldsmith absconded with Cash-Jewelry of Crores, Fraut, Crime, kameti, Committee, Rudrapur, Goldsmith absconded with cash and Jewelery, Rupees,)