‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

एटीएम से चोरी करने गए युवकों को गार्ड ने शटर गिराकर पुलिस से पकड़वाया

Giraftari Navin Samachar 1

नवीन समाचार, हरिद्वार, 7 सितंबर 2024 Guard dropped shutter-Caught Frauds stealing ATM,। हरिद्वार के रुड़की में एक बार फिर संदिग्ध युवकों द्वारा एटीएम से चोरी की कोशिश की गई, लेकिन सुरक्षा गार्ड की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया। मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दो युवकों ने एसबीआई के एटीएम में घुसकर कार्ड में चिप लगाकर पैसे निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

Guard dropped shutter-Caught Frauds stealing ATM, Withdraw Money From ATM By Chipपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना चावमंडी गौशाला के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम की है। जब दोनों संदिग्ध युवक एटीएम में घुसे और पैसे निकालने की कोशिश करने लगे, तो एटीएम के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड को उन पर शक हुआ। गार्ड ने तुरंत शटर बंद कर शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपितों की पहचान 35 वर्षीय अफरोज आलम पुत्र नौशाद आलम निवासी मुजफ्फरनगर बिहार (वर्तमान में गाजियाबाद) और 35 वर्षीय आरिफ पुत्र ताहिर निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से चोरी में प्रयुक्त डबल साइड टेप वाली चिप्स और 3,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।

ऐसे करते थे धोखाधड़ी Guard dropped shutter-Caught Frauds stealing ATM,

वे एटीएम के पैसे निकलने वाले स्लॉट पर डबल साइड टेप लगाकर स्लॉट को बंद कर देते थे। जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास करता, तो पैसे स्लॉट में फंस जाते। बाद में आरोपी आकर स्लॉट से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। Guard dropped shutter-Caught Frauds stealing ATM,

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Guard dropped shutter-Caught Frauds stealing ATM, Haridwar News, Roorkee News, Crime News, Guard dropped shutter, caught Frauds by the Police, stealing money from the ATM, ATM, ATM Fraud,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page