एटीएम से चोरी करने गए युवकों को गार्ड ने शटर गिराकर पुलिस से पकड़वाया
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार September 7, 2024
आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता आसान नहीं है। यदि आप चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ निष्पक्ष पत्रकारिता जारी रख पाए तो हमें यहाँ दिख रहे UPI कोड को स्कैन करके आर्थिक सहयोग करें। नव वर्ष, निकाय चुनाव सहित कभी भी शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। विज्ञापन स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें… |
नवीन समाचार, हरिद्वार, 7 सितंबर 2024 Guard dropped shutter-Caught Frauds stealing ATM,। हरिद्वार के रुड़की में एक बार फिर संदिग्ध युवकों द्वारा एटीएम से चोरी की कोशिश की गई, लेकिन सुरक्षा गार्ड की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया। मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दो युवकों ने एसबीआई के एटीएम में घुसकर कार्ड में चिप लगाकर पैसे निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना चावमंडी गौशाला के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम की है। जब दोनों संदिग्ध युवक एटीएम में घुसे और पैसे निकालने की कोशिश करने लगे, तो एटीएम के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड को उन पर शक हुआ। गार्ड ने तुरंत शटर बंद कर शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपितों की पहचान 35 वर्षीय अफरोज आलम पुत्र नौशाद आलम निवासी मुजफ्फरनगर बिहार (वर्तमान में गाजियाबाद) और 35 वर्षीय आरिफ पुत्र ताहिर निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से चोरी में प्रयुक्त डबल साइड टेप वाली चिप्स और 3,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
ऐसे करते थे धोखाधड़ी Guard dropped shutter-Caught Frauds stealing ATM,
वे एटीएम के पैसे निकलने वाले स्लॉट पर डबल साइड टेप लगाकर स्लॉट को बंद कर देते थे। जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास करता, तो पैसे स्लॉट में फंस जाते। बाद में आरोपी आकर स्लॉट से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। Guard dropped shutter-Caught Frauds stealing ATM,
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Guard dropped shutter-Caught Frauds stealing ATM, Haridwar News, Roorkee News, Crime News, Guard dropped shutter, caught Frauds by the Police, stealing money from the ATM, ATM, ATM Fraud,)