Accident Wild Life

नैनीताल : गुलदार की दहशत में युवक को लगी गोली

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 मई 2023। नैनीताल मुख्यालीय के निकटवर्ती वीरभट्टी क्षेत्र में गुलदार की दहशत के बीच पिस्टल से चली गोली से एक युवक की जान पर बन आई। मामले में युवक के जबड़े में गोली लगी है। इसके बाद उसे घायल अवस्था में जान बचाने के लिए हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। यह भी पढ़ें : युवक को भारी पड़ा सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करना, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, फिर…

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरभट्टी के बिष्ट स्टेट निवासी 36 वर्षीय उदयराज सिंह बिष्ट ने बीती देर रात करीब दो बजे घर के बाहर गुलदार के दहाड़ने की आवाज सुनी। उसे भगाने के लिए उदय अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर बाहर आए। यहां उन्होंने गुलदार को भगाने के लिए हवाई फायर करने का प्रयास किया। लेकिन पिस्टल जाम होने की वजह से तत्काल नहीं चली। यह भी पढ़ें : नैनीताल से पेरिस : नैनीताल की 29 साल की ‘डॉली’ कान्स में डॉल जैसी ड्रेस में छायीं

इस पर वह पिस्टल को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई, और सीधे उनके जबड़े में लग गई। इससे उनका जबड़ा टूट गया। इस पर उन्हें 108 आपातकालीन एंबुलेंस की मदद से तत्काल हल्द्वानी भिजवाया, जहां नैनीताल रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर लंबे समय से बनाता रहा शारीरिक संबंध, गर्भपात भी कराया, फिर महंगा पड़ा शादी से इंकार

सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल युवक को हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कर उपचार चल रहा है। आगे पुलिस गोली चलने व लगने के मामले में पूछताछ कर जांच कर रही है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply