‘गुप्ता चाट भंडार’ के नाम पर चल रही थी दुकान, असली नाम छिपाकर कर रहा था व्यवसाय, एक गिरफ्तार

नाम छिपाकर कारोबार करने पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
नवीन समाचार, हरिद्वार, 4 जुलाई 2025 (Gupta Chaat Bhandar Running By Gulfam-Arrested)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के नारसन बॉर्डर क्षेत्र में नाम छिपाकर खाने-पीने की दुकान चलाने के प्रकरण में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान गुलफाम के रूप में हुई है, जो ‘गुप्ता चाट भंडार’ के नाम से दुकान चला रहा था। पुलिस ने गुलफाम को जनभावनाओं के साथ छल करने के आरोप में हिरासत में लिया है, जबकि दुकान मालिक के विरुद्ध भी अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसने यह दुकान गुलफाम को किराये पर दी थी।
नाम से भ्रम फैलाकर कर रहा था व्यवसाय
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलफाम छह माह पूर्व से हरिद्वार के नारसन बॉर्डर क्षेत्र में ‘गुप्ता चाट भंडार’ के नाम से दुकान चला रहा था। दुकान के बाहर लगाए गए बोर्ड और फूड लाइसेंस में भी यही नाम दर्ज है, जबकि दुकान वास्तव में गुलफाम संचालित कर रहा था।
जनपद में जब यह सूचना फैली कि दुकान को कोई अन्य व्यक्ति चला रहा है और नाम से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, तो क्षेत्रीय नागरिकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापा मारा और नाम छिपाकर व्यवसाय करने व जनभावनाओं के साथ छल करने के आधार पर गुलफाम को गिरफ्तार किया।
दुकान मालिक पर भी अभियोग (Gupta Chaat Bhandar Running By Gulfam-Arrested)
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त दुकान का असली मालिक छह माह पहले दुकान गुलफाम को किराये पर दे चुका था। इसके बाद गुलफाम ने अपने असली नाम का उपयोग किए बिना ‘गुप्ता चाट भंडार’ नाम से दुकान चलानी शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों – दुकान संचालक गुलफाम व दुकान के मालिक – के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार जनपद में नाम छिपाकर व्यवसाय करने वालों की जांच के लिए वेरिफिकेशन अभियान भी चलाया जा रहा है।
एसएसपी डोभाल ने कहा कि यदि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रकरण सामने आते हैं, तो संबंधित धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी। (Gupta Chaat Bhandar Running By Gulfam-Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Gupta Chaat Bhandar Running By Gulfam-Arrested, Haridwar News, Food Shop Fraud, Fake Identity Business, Narsan Border Shop Case)