‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

हल्द्वानी : माँ से अवैध संबंधों के कारण की गई 14 वर्षीय किशोर की हत्या, सनसनीखेज खुलासा

Giraftari

नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा ने किया नाबालिग की हत्या का अनावरण

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 सितंबर 2024 (Haldwani-Boys murder due to Illicit Relationship) नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोर की हत्या के मामले में 12 घंटे के भीतर पुलिस ने अनावरण करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस मामले में जानकारी दी कि हत्या का कारण अवैध संबंधों का खुलासा होने का डर था, जिससे आरोपित ने किशोर की हत्या कर दी।

(Haldwani-Boys murder due to Illicit Relationship) अवैध संबंधो के काली करतूतों की कलई खुलने के डर से ले ली किशोर की जान,  नाबालिक हत्याकांड का खुलासा

12 सितंबर को जंगल में मिला था बच्चे का शव (Haldwani-Boys murder due to Illicit Relationship)

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 12 सितंबर को मुखानी थाना को सूचना मिली कि स्टील फैक्ट्री के जंगल में एक अज्ञात बच्चे का शव पड़ा है। इस पर थानाध्यक्ष पंकज जोशी और चौकी प्रभारी बलवंत सिंह कम्बोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में 14 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान रमाशंकर कश्यप के पुत्र के रूप में हुई।

13 सितंबर 2024 को रमाशंकर कश्यप ने थाना मुखानी में शिकायत दी कि उनके पड़ोसी सत्यवीर, जो पहले भी उनसे झगड़ चुका था, ने उनके बेटे की हत्या की है। घटना के दिन सुबह 7.30 बजे सत्यवीर उनके बेटे को जंगली मुर्गा मारने के बहाने बुलाकर जंगल ले गया और उसकी हत्या कर दी। रमाशंकर के साले सूरज ने सत्यवीर को मृतक के साथ जाते हुए देखा था। कुछ घंटों बाद रमाशंकर को सूचना मिली कि उनका बेटा जंगल में मृत पड़ा है।

शिकायत के आधार पर थाना मुखानी में आरोपित सत्यवीर के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में मृतक एक अन्य बच्चे के साथ जाता हुआ दिखा। उस बच्चे ने बताया कि उसके पिता सत्यवीर ने मृतक को बुलाने के लिए भेजा था।

पुलिस ने सत्यवीर को स्टील फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मृतक की माँ के साथ उसके अवैध संबंध थे, और उसे डर था कि कहीं मृतक यह बात अपने पिता या किसी और को न बता दे। इस डर के कारण उसने किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया।

एसएसपी मीणा ने बताया कि 34 वर्षीय आरोपित सत्यवीर निवासी दिमना पऊचा तहसील मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्य में उप निरीक्षक पंकज जोशी, उप निरीक्षक बलवंत सिंह कम्बोज, अपर उप निरीक्षक प्रकाश आर्या, आरक्षी सुनील आगरी, रविन्द्र खाती, बलवंत सिंह और जगदीश राठौर शामिल रहे। पुलिस टीम को इस सफलता को उन्होंने सराहा है। (Haldwani-Boys murder due to Illicit Relationship)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Haldwani-Boys murder due to Illicit Relationship, Uttarakhand News, Crime News, Haldwani News, Nainital News, Haldwani, Khulasa, Anavaran, SSP Nainital, Minor Boy’s murder, Murder due to Illicit Relationship, Illicit Relationship, Illicit relationship with Mother, Sensational Revelation,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page