घूँघट की आड़ से बनाती हैं शिकार : भागवत कथाओं में महिलायें अपने आभूषणों के प्रति रहें सतर्क, ‘मशीन’ गिरोह की ऐसी महिला सदस्य पकड़ी गईं…

भागवत कथा के दौरान महिलाओं के गले से चेन लूटने वाले ‘मशीन’ गिरोह की सदस्य गिरफ्तार
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 22 मई 2025 (Haldwani-Chain Snatcher Machine Gang Arrested)। पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में स्थित बालकनाथ मंदिर में चल रही भागवत कथा के दौरान महिलाओं के गले से चेन व मंगलसूत्र लूटने वाले दिल्ली के कुख्यात महिला गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह इंटरनेट मीडिया से भागवत कथाओं की जानकारी लेकर पहुंचता और वहाँ महिला श्रद्धालुओं को ‘घूँघट की आड़’ में निशाना बनाता है। इस गिरोह के सदस्य पहले भी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया है।
इंटरनेट मीडिया से मिली जानकारी, ‘मशीन’ गिरोह ने बनाया था निशाना
व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरोह ने वाट्सएप पर प्रचारित पोस्ट देखकर मुखनी में चल रही भागवत कथा के स्थल को चुना था। गत 20 मई को बिठौरिया निवासी बसंती देवी ने मुखानी थाना में शिकायत दी थी कि कथा के दौरान किसी ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। इसी प्रकार दो अन्य महिलाओं ने भी चेन व मंगलसूत्र चोरी की बात कही। इन घटनाओं के दृश्य इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें तीन महिलाएं गले से आभूषण झपटते हुए स्पष्ट दिखाई दीं। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई आरंभ की।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन करते हुए पुलिस ने गुरुवार को गुसाईंपुर तिराहे के पास से दो महिलाओं सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चेन व मंगलसूत्र झपटने की बात स्वीकार की। उनके पास से चोरी गए आभूषण भी बरामद हो गए हैं। पकड़े गए लोगों की पहचान दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र निवासी मयूरी, संतोष और सुशील के रूप में हुई है। मयूरी और सुशील पति-पत्नी हैं।
कथा के दौरान ‘पर्दे’ में किया वारदात का संचालन, कैंची धाम न देख सके लुटेरे
गिरोह ने वारदात को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। भजन संध्या के दौरान जब महिलाएं झूम रही थीं, तब मयूरी, संतोष और उनकी एक साथी महिला सिर पर पल्लू ढक कर वहां पहुंची। जब मयूरी महिलाओं के गले से आभूषण निकाल रही थी, तब अन्य दोनों महिलाएं एक लाल कपड़े से उसे ढके रहीं ताकि किसी को शक न हो। बाहर निकलते ही सुशील पहले से खड़ी स्विफ्ट कार में मौजूद था, और सभी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इस कार को भी ज़ब्त कर लिया है।
खुद आस्थावान और आस्थावान महिलाओं को ही बनाते हैं निशाना ! (Haldwani-Chain Snatcher Machine Gang Arrested)
पूछताछ में दंपति ने बताया कि वे कैंची धाम घूमने भी आए थे, लेकिन वारदात के बाद पकड़े जाने के डर से बिना घूमे ही दिल्ली लौटने का निर्णय लिया। एसएसपी मीणा ने बताया कि दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र में ‘मशीन’ नाम से प्रसिद्ध यह गिरोह इंटरनेट मीडिया पर भागवत कथाओं से संबंधित पोस्ट ढूंढ़कर ऐसे स्थलों को निशाना बनाता है। इनके मोबाइल फोन से भागवत कथाओं से संबंधित 100 से अधिक पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी प्राप्त हुए हैं।
गिरोह की गिरफ्तारी में मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, लामाचौड़ चौकी प्रभारी मनोज अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका रही। इस प्रकार की सतर्कता व त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने ना केवल आभूषण बरामद किए, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा में भरोसा भी कायम किया। (Haldwani-Chain Snatcher Machine Gang Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Chain Snatcher Machine Gang Arrested, Nainital News, Haldwani News, Mahila Apradhi, Crime News, Chain Snatching Haldwani, Bhagwat Katha Theft, Delhi Thieves Arrested, Kalyanpuri Gang, Halwani Crime News, Machine Gang Delhi, Chain Snatching Temple, Bhagwat Katha Security, Haldwani Police Action, Uttarakhand Crime Alert, Haldwani Temple Robbery, Swift Car Seized, Women Thieves Caught, Viral Video Crime, Kanchidham Visit, Haldwani Breaking News, Mayuri Gang Arrested, Chain Snatching India, Delhi Robbers Nabbed, CCTV Police Investigation, Women should be Cautious about their jewellery during Bhagwat Katha, the ‘machine’ gang of women can make a mark in a moment, Bhagwat Katha, Machine Gang)