हल्द्वानी में 21 जून 2025 से शुरू होगी सिटी बस सेवा, आयुक्त दीपक रावत ने दी मंजूरी, यात्रियों के लिये लाभदायक होने पर संदेह !

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 18 मार्च 2025 (Haldwani-City Bus service will start from 21June)। हल्द्वानी शहर में 21 जून 2025 से सिटी बस सेवा शुरू हो जाएगी। आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री के दीपक रावत ने मंगलवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में आयोजित रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) की बैठक में इसे मंजूरी दी। सिटी बस सेवा को निजी ऑपरेटर चलाएंगे, जिन्हें बसें खरीदने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। बैठक में यह भी तय किया गया कि सिटी बसों के लिए छह रूट निर्धारित किए जाएंगे, जिन पर कुल 168 किलोमीटर के दायरे में बसें संचालित होंगी।
सिटी बस सेवा को लेकर बैठक में हुए निर्णय
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि हल्द्वानी शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए सिटी बस सेवा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिटी बसों का संचालन तय समयसीमा में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बस स्टॉप, यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि निजी ऑपरेटर बसों का संचालन करेंगे। बस खरीदने के लिए ऑपरेटरों को तीन माह का समय दिया गया है। आरटीए द्वारा सिटी बसों के लिए छह रूट निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक रूट पर बसों की समय-सारणी और किराया दर तय की जाएगी।
सिटी बसों के रूट और दूरी
रूट नंबर- एक (45.60 किमी)
रानीबाग से रोडवेज बस स्टेशन, स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ब्लॉक, फतेहपुर, लामाचौड़, भाखड़ा, कठघरिया, चौफुला चौराहा, चंबलपुल, पनचक्की, हाइडिल गेट होते हुए वापस रानीबाग।
रूट नंबर- दो (33.60 किमी)
बस स्टेशन से मंगलपड़ाव, गांधी विद्यालय, तीनपानी, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, टीपीनगर, देवलचौड़, पंचायत घर, पाल कॉलेज, तल्ला गोरखपुर, कुसुमखेड़ा, लालडांठ, पनचक्की, मुखानी, कालाढूंगी चौराहे से वापस बस स्टेशन।
रूट नंबर- तीन (33.60 किमी)
बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस, स्टेडियम रोड, तीनपानी, गोरा पड़ाव, गन्ना सेंटर, टीपीनगर, सुशीला तिवारी चिकित्सालय (एसटीएच), धान मिल, पीलीकोठी, मुखानी, कालाढूंगी चौराहा होते हुए वापस बस स्टेशन।
रूट नंबर- चार (12.20 किमी)
बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, बिड़ला विद्यालय, गैस गोदाम रोड, सेंट्रल चिकित्सालय, मुखानी होते हुए कालाढूंगी चौराहे से वापस बस स्टेशन।
रूट नंबर- पांच (18.80 किमी)
बस स्टेशन से दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा, लामाचौड़, भाखड़ा होते हुए वापस बस स्टेशन।
रूट नंबर- छह (21.60 किमी)
बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, कालाढूंगी, मोटाहल्दू, दमुवाढूंगा, लामाचौड़, कठघरिया होते हुए वापस बस स्टेशन।
यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं !
सिटी बसों के संचालन से हल्द्वानी शहर के लोगों को सार्वजनिक परिवहन की बेहतर सुविधा मिलेगी। वर्तमान में यात्रियों को ई-रिक्शा और मैक्सी कैब का सहारा लेना पड़ता है, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि किराया भी अधिक देना पड़ता है। सिटी बस सेवा शुरू होने से लोगों को किफायती किराए में सुविधाजनक यात्रा की सुविधा मिलेगी।
यात्रियों के लिये लाभदायक होने पर संदेह-व्यवहारिक समस्याएं
प्रशासन की पहल सराहनीय तो कही जा सकती है लेकिन यह समस्या भी नजर आ रही है कि यात्रियों के लिये क्या यह सिटी बसें सुविधाजनक होंगी। उदाहरण के लिये गौलापार क्षेत्र से यदि कोई व्यक्ति हल्द्वानी शहर आना चाहता है तो वह सीधे काठगोदाम की ओर से या गौला पुल के पास से शहर में प्रवेश करने की जगह उसे रूट संख्या 3 से तीन पानी, गोरा पड़ाव, गन्ना सेंटर, टीपी नगर, एसटीएच, धान मिल, पीली कोठी, मुखानी से कालाढुंगी चौराहा होते हुए लगभग 25 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ेगा और इस यात्रा में घंटों का अतिरिक्त समय भी लगेगा। इसी तरह अन्य यात्रा मार्गों पर भी व्यवहारिक समस्याएं आ सकती हैं।
पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
बैठक में आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि सिटी बस सेवा शुरू होने से शहर में वाहनों का दबाव कम होगा, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही बसों में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे ईंधन की बचत होगी और यात्री सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
किराया दरों का निर्धारण
सिटी बसों के किराया दर तय करने के लिए अलग से समिति गठित की जाएगी। समिति बसों की दूरी, ईंधन खर्च और यात्रियों की संख्या के आधार पर किराए का निर्धारण करेगी।
प्रशासन ने की अपील (Haldwani-City Bus service will start from 21June)
आरटीए की बैठक में आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि सिटी बस सेवा को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने बस ऑपरेटरों से निर्धारित समय में बसों का संचालन सुनिश्चित करने और नियमों का पालन करने की अपील की। (Haldwani-City Bus service will start from 21June)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-City Bus service will start from 21June, Nainital News, Haldwani News, City Bus Service in Haldwani, City Bus Routes in Haldwani, City bus service will start in Haldwani from 21 June 2025, Commissioner Deepak Rawat gave approval, doubts about its benefit to passengers!, City Bus Service, Haldwani Transport, Uttarakhand News, Haldwani City Bus, RTA Meeting, Deepak Rawat, Public Transport, Haldwani News, Circuit House, Road Transport, Bus Routes, Traffic Management, Uttarakhand Development, Sustainable Transport, Public Convenience, Regional Transport Authority,)