हल्द्वानी में नाले में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 मार्च 2025 (Haldwani-Dead Body of a Youth Found in a Drain)। मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के मछली बाजार स्थित गांधी नगर नाले में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नाले में शव पड़े होने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये। शव की स्थिति को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि वह काफी पुराना हो सकता है।
शव की पहचान नहीं हो सकी
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाकर शव को चिकित्सालय भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का अनावरण
पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। आस-पास के थाना व चौकियों से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी भी एकत्र की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का अनावरण हो सकेगा।
इन पहलुओं की हो रही जांच (Haldwani-Dead Body of a Youth Found in a Drain)
पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है। मुख्य रूप से यह देखा जा रहा है कि युवक किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है या फिर उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। इसके अतिरिक्त, पुलिस इस तथ्य की भी जांच कर रही है कि क्या शव बहकर यहां पहुंचा या किसी ने उसे यहां लाकर छोड़ा है। जिस क्षेत्र में शव मिला है, वहां असामाजिक तत्वों की आवाजाही अधिक रहती है, जिससे पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि मृतक नशे की प्रवृत्ति से जुड़ा हुआ था या नहीं। (Haldwani-Dead Body of a Youth Found in a Drain)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Dead Body of a Youth Found in a Drain, Nainital News, Haldwani News, Dead Body Found, Maut, Dead body of a youth found in a drain in Haldwani, police engaged in investigation, Haldwani, Police Investigation, Crime News, Uttarakhand, Nainital, Pithoragarh, Brother Killed Brother, Murder Case, Forensic Report, Postmortem, Dead Body In Drain, Haldwani Crime, Uttarakhand Police, Criminal Investigation, Crime Scene, Arrested Accused, Court Hearing,)