हल्द्वानी में नशेड़ी लग्जरी कार चालक ने गायों के झुंड को मारी टक्कर, 1 की मौत
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 जुलाई 2024 (Haldwani-Drunk luxury car driver hits Cows herd)। हल्द्वानी में बीती रात्रि एक लग्जरी कार से शराब के नशे में गायों के झुंड को टक्कर मारने की घटना हुई है। रात्रि करीब दो बजे रेलवे बाजार में हुई इस दुर्घटना में एक गाय की मौत हो गयी, जबकि कई गायें घायल हो गयीं। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार की जोरदार टक्कर से कई गाय-बैल छिटककर कई फीट दूर जाकर गिरे, जबकि कई ने फुर्ती से भागकर अपनी जान बचाई।
देखिये किस तरह से बेकाबू कार के टक्कर मारने के बाद गायें अपनी जान बचाने के लिये भागीं (Haldwani-Drunk luxury car driver hits Cows herd):
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीकोठी निवासी प्रियांशु वर्मा बीती रात्रि करीब दो बजे अपने दोस्तों के साथ एक ऑल्टो और दूसरी लग्जरी कार में सवार होकर रोडवेज बस अड्डे के पीछे पान खाने पहुंचे। इस दौरान प्रियांशु ऑल्टो कार से उतर कर दोस्त की लग्जरी कार का बेहद तेजी से ट्रायल लेने निकल पड़ा और उसने रेलवे बाजार में गायों के झुंड को जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में कार की जोरदार टक्कर से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से ज्यादा गाय व बैल घायल हुए हैं। टक्कर मारने वाली कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से आक्रोशित गौरक्षक जोगेंद्र राणा, दीपांशु पोखरिया, सूजल चौधरी व सुरेश बिष्ट आदि बनभूलपुरा थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपित को रात्रि में ही गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मृत पशु को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद दफना दिया गया है। (Haldwani-Drunk luxury car driver hits Cows herd)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Drunk luxury car driver hits Cows herd, Haldwani, Nasha, Pashu, Accident, Accidental Death, Drunk luxury car driver, Cow, herd of Cows, Drunk, luxury car, Driver hits, 1 dead)