‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 11, 2025

हल्द्वानी : नशे में धुत अधिकारी ने तेज रफ्तार कार से सगी बहनों सहित तीन नाबालिग छात्राओं को रौंद दिया, एक की मौत

Nashe men Vahan Nasha Gadi Car

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 जनवरी 2025 (Haldwani-Drunk Officer Ran Over 3 Minor Girls-1) नशे में धुत सहायक खंड विकास अधिकारी (एबीडीओ) ने तेज रफ्तार कार से तीन नाबालिग छात्राओं को रौंद दिया, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल छात्राओं को चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने आरोपित अधिकारी को हिरासत में ले लिया है, और मेडिकल जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

Haldwani-Drunk Officer Ran Over 3 Minor Girls-1पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोटाबाग बाजार के पास घटी, जहां उत्तरायणी मेले से लौट रहीं तीन नाबालिग छात्राएं—14 वर्षीय माही बोरा, 17 वर्षीय कनक बोरा, और 15 वर्षीय ममता भंडारी पैदल घर जा रही थीं। माही और कनक सगी बहनें थीं। इस दौरान कोटाबाग ब्लॉक के सहायक खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने तेज गति से कार चलाते हुए तीनों को जोरदार टक्कर मार दी।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया। इनमें से माही की हालत गंभीर थी, इसलिए परिजन उसे नैनीताल रोड स्थित कृष्णा चिकित्सालय ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कार अनियंत्रित होकर नाले से टकराई

स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के बाद आरोपित भूपेंद्र सिंह कार लेकर फरार हो गया। लगभग एक किमी दूर उसकी कार अनियंत्रित होकर नाले के पास टकरा गई। 112 नंबर पर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित को नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया।

कोटाबाग के चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत ने बताया कि आरोपित का मेडिकल कराया गया, जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर लिया है। शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

स्थानीय आक्रोश और सुरक्षा पर सवाल (Haldwani-Drunk Officer Ran Over 3 Minor Girls-1)

इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की लापरवाहियों से जन सुरक्षा को खतरा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Haldwani-Drunk Officer Ran Over 3 Minor Girls-1)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Haldwani-Drunk Officer Ran Over 3 Minor Girls-1, Nainital News, Haldwani News, Kotabag News, Drunk Drive Ran Over, Accidental Death, Accident, Drunk Driving, Minor Girls, Death, Police Action, Crime, Drunk Driver, A drunk officer ran over three minor students including two sisters with a high speed car, one died,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page