बड़ा निर्णय: हल्द्वानी में अब विवाह जैसे सभी समारोहों में रात्रि 12 बजे के बाद नहीं मिलेगा खाना
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 अगस्त 2024 (Haldwani-Food will not be available after 12 PM)। हल्द्वानी में बैंकट हॉलों में आयोजित होने वाले विवाह जैसे सभी समारोहों में अब रात्रि 12 बजे के बाद खाना नहीं मिलेगा। विवाह समारोह संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में ऐसा निर्णय लिया गया है। विवाह समारोह संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक नवीन पांडे के नेतृत्व में आयोजित हुई टेंट एसोसिएशन, बैंक्वेट एसोसिएशन और कैटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
बैठक में कहा गया कि विवाह समारोहों में हलवाई, वेटर और अन्य कर्मचारी सुबह छह बजे से काम में जुट जाते हैं, और देर रात तक कार्यरत रहते हैं। इससे वह थक जाते हैं और रात 12 बजे के बाद काम करने में असमर्थता जताने लगते हैं। इससे अगले दिन के समारोह की तैयारियों में भी बाधा उत्पन्न होती है। इस स्थिति से निपटने के लिए सभी पक्षों ने सहमति जताई कि रात 12 बजे के बाद खाना परोसने की सेवा बंद कर दी जाएगी।
भुगतान के संबंध में भी लिया गया निर्णय (Haldwani-Food will not be available after 12 PM)
इसके साथ ही भुगतान के संदर्भ में भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कारोबारियों ने यह तय किया है कि आयोजनकर्ता को रात में ही कार्य की जांच के बाद पूरा भुगतान करना होगा। क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि आयोजन के बाद टेंट, कैटर्स और बैंक्वेट हॉल के संचालकों को भुगतान में देरी होती है या किसी भी काम में कमी बताकर भुगतान में कटौती की बात की जाती है।
इससे कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ता है। इस तरह के विवादों से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि आयोजन के तुरंत बाद भुगतान किया जाएगा। इस निर्णय से हल्द्वानी में आयोजित होने वाले विवाह समारोहों में एक नई व्यवस्था लागू होगी, जो न केवल कर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखेगी, बल्कि व्यापारियों के हितों की भी रक्षा करेगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले विवाह समारोहों में उच्च न्यायालय के निर्देशों पर रात्रि 10 बजे के बाद डीजे न बजाने के निर्णय का कड़ाई से और स्वतः स्फूर्त तरीके से पालन किया जा रहा है। जबकि कई बारातें रात 10 बजे के बाद बारात स्थल पर पहुंचती हैं। इससे डीजे पर नाच-गाना नहीं हो पाता है और विवाद की संभावना भी कम होती है। माना जा रहा है कि नये नियम से विवाह समारोहों में भी बारातियों के लिहाज से सुधार आएगा और समस्याएं कम होंगी। रात्रि में खाने को लेकर मारपीट जैसी स्थितियां भी नहीं आएंगी। (Haldwani-Food will not be available after 12 PM)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Haldwani-Food will not be available after 12 PM, Uttarakhand, Nainital, Haldwani News, Big decision, Haldwani, food will not be available after 12 midnight in all functions like Marriage)