हल्द्वानी: युवक ने एचआईवी संक्रमित होने की बात छुपाकर शादी की, बेटे की मौत, पत्नी भी हुई संक्रमित, उत्पीड़न भी किया जा रहा, गर्भपात भी कराया…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 जुलाई 2024 (Haldwani-Husband made his Wife HIV Positive)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला समाचार है। बताया गया है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रहने वाली महिला को शादी के बाद पता चला कि शादी के समय उसका पति एचआईवी संक्रमित था। पति के संपर्क में आने के कारण महिला भी एचआईवी से संक्रमित हो गई। आरोप है कि महिला ने जब इस पर विरोध जताया तो ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। यहां तक की ससुराल वालों ने महिला का गर्भपात भी करवा दिया है।
4 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह (Haldwani-Husband made his Wife HIV Positive)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का कहना है कि उसका विवाह 10 जून 2020 को उसी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुआ था। शादी के बाद 31 जुलाई 2021 को उसने एक बेटे को जन्म दिया। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने कहने के बाद भी प्रसव के लिए उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया और घर में ही प्रसव कराया। इस कारण उसके बच्चे को संक्रमण हो गया और तीन माह बाद बेटे की मौत हो गई।
इसके बाद महिला का स्वास्थ्य भी खराब रहने लगा। उसने चिकित्सालय में अपनी जांच कराई तो पता चला कि वह एचआईवी संक्रमित है। जब उसने अपने पति से पूछा तो मालूम हुआ कि वह शादी के समय से ही एचआईवी संक्रमित था, और यह बात छुपाकर उसकी शादी की गई है। मामला खुलने पर उसके ससुराल वालों ने उस पर दबाव बनाने के लिए दहेज मांगना शुरू कर दिया और पांच लाख रुपये नगद और एक गाड़ी की मांग करने लगे।
वर्ष 2022 में महिला फिर से गर्भवती हुई तो उसकी ननद ने उसे बुखार की दवा बताकर गर्भपात करने वाली दवा खिला दी। इससे उसका गर्भपात हो गया। बताया कि तीन जुलाई 2024 को उसके जेठ, सास व ननद और उसके पति ने उससे मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। इसकी जानकारी लगने पर उसके मायके वालों ने डायल 112 को शिकायत की और देर रात पहुंची पुलिस ने उसे चिकित्सालय भिजवाया। बनभूलपुरा पुलिस ने बताया कि नये भारतीय न्याय संहिता कानून की संबंधित धाराओं और दहेज अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है और आगे मामले की जांच की जा रही है। (Haldwani-Husband made his Wife HIV Positive)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Husband made his Wife HIV Positive, Haldwani, Husband-Wife, Pati-Patni, HIV Positive, Abortion, Garbhpat, Man got married hiding the fact that he was HIV positive, Son died, Wife got infected, Forced to abortion)