हल्द्वानी के होटल में चलता मिला काला कारोबार, पाँच गिरफ्तार…

-एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा का सट्टेबाजों पर कड़ा प्रहार
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 3 अप्रैल 2025 (Haldwani-Illegal Activity Found Running in Hotel)। देश में चल रहे आईपीएल के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में इस दौरान हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद और पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस एवं एसओजी टीम ने दो अलग-अलग मामलों में पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाइल, 15140 रुपये नगद, सट्टा पर्ची, रजिस्टर, ताश पत्ते, कैलकुलेटर, पेन आदि बरामद किए हैं।
रामपुर रोड स्थित होटल में जुआ खेलते चार सट्टेबाज गिरफ्तार
पुलिस टीम ने 2 अप्रैल 2025 को चेकिंग के दौरान रामपुर रोड स्थित एक होटल में जुआरियों को हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते हुए पकड़ा। इस दौरान चार सट्टेबाजों को 7800 रुपये नकद एवं अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली में जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में शैलेन्द्र बिष्ट पुत्र पान सिंह बिष्ट, विजय बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट, जितेन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह और सुमित शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा शामिल हैं। इनके कब्जे से 7800 रुपये नकद, एक लैपटॉप, तीन नोटबुक, 11 मोबाइल फोन और अन्य सट्टा सामग्री बरामद की गई।
अंबेडकर नगर मंगलपड़ाव में सट्टा खेलते एक आरोपित पकड़ा
इसके अतिरिक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अंबेडकर नगर मंगलपड़ाव में हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते हुए देव सक्सेना पुत्र अशोक सक्सेना को गिरफ्तार किया है। इसके पास से नगदी और सट्टा सामग्री बरामद कर कोतवाली हल्द्वानी में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम की कार्रवाई (Haldwani-Illegal Activity Found Running in Hotel)
इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, उप निरीक्षक गौरव जोशी, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक संजीत राठौर, हेड आरक्षी दिगंबर सनवाल, हेड आरक्षी ललित कुमार, आरक्षी संतोष बिष्ट और आरक्षी मोहम्मद अजहर शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जनपद में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। (Haldwani-Illegal Activity Found Running in Hotel)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Illegal Activity Found Running in Hotel, Nainital News, Haldwani News, Jua-Satta, Illegal Gambling, Haldwani Crime, Nainital Police, Online Betting, Crime News, Illegal Activities, Police Raid, Satta Bazi, IPL 2025, Gambling Arrest, Uttarakhand Police, Crime in Haldwani, Law Enforcement, Betting Scandal, llegal business found running in a hotel in Haldwani, five arrested, BETTING ON IPL MATCHES,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.