हल्द्वानी: बेटी की चाह में पीटकर गर्भपात कराया, बेटी पैदा होने पर खाना देना बंद किया, उल्टे सिर पर कुकर मार दिया..
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 20 जुलाई 2024 (Haldwani-Woman Beaten for wanting a daughter)। देश में बेटियों के संरक्षण एवं उन्हें आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराने की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की मुहिम के बीच हल्द्वानी के लालडांठ क्षेत्र में एक गर्भवती महिला को बेटी पैदा होने पर खाना देना बंद करने और सिर पर कुकर मार कर उसे घायल करने की घटना सामने आयी है। इस मामले में महिला ने मुखानी पुलिस को शिकायत कर अपने साथ हुई क्रूरता की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी उपलब्ध कराई है। अलबत्ता पुलिस ने अभी इस मामले में अभियोग दर्ज नहीं किया है। पुलिस इससे पहले प्रारंभिक जांच करने के बाद ही कार्रवाई करने की बात कह रही है।
2017 में हुई थी शादी
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालडांठ रोड निवासी पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी। शादी के बाद गर्भवती होने पर पति ने बेटे की चाहत में उस पर गर्भस्थ भ्रूण की जांच कराने का दबाव बनाया। साथ ही बेटी पैदा होने पर मां-बेटी दोनों को मारने की धमकी भी दी। महिला ने जब इसका विरोध किया तो गर्भावस्था में उससे मारपीट की, जिससे उसका गर्भपात हो गया।
पिछले वर्ष हुई थी बेटी (Haldwani-Woman Beaten for wanting a daughter)
बताया कि 20 दिसंबर 2023 को उसने दुबारा गर्भवती होने पर बेटी को जन्म दिया। इसके बाद उसके पति, सास और नदद आदि ससुराली उससे मारपीट करने लगे। यहां तक कि कमरे में कैद कर उसे खाना-पीना देना भी बंद कर दिया।
वहीं इधर 13 जून की रात आरोपितों ने उसे लात-घूंसो से और ननद ने प्रेशर कुकर से उसके सिर पर वार कर दिया। उसके शरीर पर कई जगहों पर काटा भी गया। महिला ने इसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में कई लोग एक महिला को मारते दिख रहे हैं। एक छोटी बच्ची महिला को बचाने का प्रयास करती हुई और एक दूसरी महिला पीड़िता के सिर पर प्रेशर कुकर से वार करते हुए भी दिख रही है।
इस मामले में मुखानी के थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को काउंसलिंग के लिए भेज दिया गया है। (Haldwani-Woman Beaten for wanting a daughter)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Woman Beaten for wanting a daughter, Haldwani, Woman, Mahila, Pregnant, Woman Beaten, Abortion, Forced to abort, Gave birth to a daughter, Hit by pressure cooker,)