हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में फिर पकड़ी गई अनियमितताएं, 3 का 10-10 हजार रुपयों का किया गया चालान

– एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया औचक निरीक्षण-
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 जनवरी 2025 (Haldwani-Irregularities Found in 3 Spa Centers)। महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने औचक निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स उप निरीक्षक मन्जू ज्याला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान कई अनियमितताएँ पाई गईं और संबंधित स्पा सेंटरों पर कार्यवाही की गई।
ऐसी अनियमितताएं मिलीं (Haldwani-Irregularities Found in 3 Spa Centers)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र के दो स्पा सेंटर-लोटस स्पा सेंटर और 7 हेवन स्पा सेंटर का निरीक्षण किया गया। इन सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था। इसके अतिरिक्त ग्राहक की पहचान की पुष्टि के लिए पहचान पत्रों का सत्यापन नहीं किया गया था। कर्मचारियों का सत्यापन भी अनुपस्थित पाया गया। इन अनियमितताओं के चलते दोनों स्पा सेंटरों को धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000-₹10,000 का चालान किया गया।
मुखानी क्षेत्र में स्थित न्यू सनलाइट स्पा सेंटर का निरीक्षण करने पर भी ऐसी ही अनियमितताएँ सामने आईं। यहाँ कर्मचारियों का सत्यापन नहीं किया गया और आगंतुक पंजिका में ग्राहकों का पूर्ण विवरण दर्ज नहीं था। इन लापरवाहियों के कारण इस स्पा सेंटर को भी धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 का चालान किया गया।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने निरीक्षण के दौरान स्पा सेंटरों में हो रही अनियमितताओं को उजागर करते हुए उनके संचालन में पारदर्शिता और नियमों के अनुपालन पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और स्पा सेंटरों में कानून का पालन हो।
इस निरीक्षण अभियान में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम के सदस्य उप निरीक्षक मन्जू ज्याला, वरिष्ठ आरक्षी गीता कोठारी, आरक्षी महेंद्र भोज, महिला आरक्षी दीपा सिंह और इंदिरा जोशी शामिल रहे। (Haldwani-Irregularities Found in 3 Spa Centers)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Irregularities Found in 3 Spa Centers, Nainital News, Haldwani News, Spa Centers, Irregularities in Spa Centers, Haldwani, Anti Human Trafficking Cell, Spa Centers, Police Inspection, Women Safety, Police Act, Illegal Practices, Customer Verification, Staff Verification, Nainital, Surprise Inspection, Law Enforcement, Human Trafficking, Uttarakhand, Spa Center Irregularities, Irregularities again detected in spa centres of Haldwani area, 3 were fined Rs 10,000 each,)