हल्द्वानी: महिला बैंक कर्मी ने पति पर लगाए बेटी को डुबोकर मारने व बहन से अश्लील हरकतें करने के गंभीर आरोप
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 सितंबर 2024 (Haldwani-Lady Bank Employee accused her Husband)। एक महिला बैंक कर्मी ने अपने पति पर दहेज के लिये प्रताणित करते हुए 14 महीने की बेटी को पानी की बाल्टी में डुबाकर उसकी जान लेने की कोशिश की और उसकी बहन के साथ भी अश्लील हरकतें करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में काठगोदाम पुलिस थाने में शिकायत दी गयी है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईडिल कॉलोनी काठगोदाम निवासी पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 31 अगस्त की शाम सात बजे जब वह कार्यालय से घर लौटी तो उसके पति विजय अधिकारी ने घर आकर सास के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी। उस समय सास की गोद में 14 महीने की बेटी थी, जिसे मारपीट में चोटें आईं।
पीड़िता का कहना है कि पति और ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। बेटी के जन्म के बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने बेटी को पानी की बाल्टी में डुबाकर उसकी जान लेने की कोशिश की और उसकी बहन के साथ भी अश्लील हरकतें कीं।
पुलिस कर रही जांच (Haldwani-Lady Bank Employee accused her Husband)
काठगोदाम थाना के प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (Haldwani-Lady Bank Employee accused her Husband)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Lady Bank Employee accused her Husband, Utarakhand News, Nainital News, Haldwani News, Haldwani, Lady Bank Employee accused her Husband, Kathgodam, Female bank employee accused her husband, drowning her daughter, committing indecent acts with Sister, Ashlil Harkat,)