हल्द्वानी : भू माफिया की गजब कारस्तानी, सड़क को ही प्लॉट बताकर बेच डाला, 14 वर्षों बाद खुला मामला

सड़क की जमीन को बना दिया प्लॉट, सेना के जवान समेत नौ लोगों से धोखाधड़ी, नक्शे में सड़क, जमीनी हकीकत में प्लॉट (Haldwani-Land mafia-sold Road by calling it Plot)
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 जुलाई 2025। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में भू-माफिया द्वारा एक संगठित भू-धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें सड़क की भूमि को फर्जीवाड़े से प्लॉट में बदलकर सेना के जवान सहित नौ लोगों को बेच दिया गया। इतना ही नहीं, इन जमीनों की रजिस्ट्री भी कर दी गई, जिससे खरीदार 14 वर्षों तक ठगे हुए बने रहे।
जनसुनवाई में हुआ खुलासा, जांच के बाद आरोपितों पर अभियोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गंभीर मामला कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत की जनसुनवाई के दौरान प्रकाश में आया। शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त के निर्देश पर मुखानी थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार तिलक मार्केट दमुवाढूंगा निवासी सैनिक, जो वर्तमान में कश्मीर में तैनात हैं, ने वर्ष 2011 में अपनी पत्नी के नाम पर रामड़ी आनसिंह क्षेत्र में 1900 वर्ग फीट भूमि एक प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से खरीदी थी। न केवल भूमि की विधिवत रजिस्ट्री कराई गई, बल्कि चारदीवारी भी निर्मित कराई गई। सैनिक के अनुसार वे जब भी अवकाश पर घर आते थे, उस भूमि का निरीक्षण अवश्य करते थे।
हाल ही में जब वह पुनः अपनी भूमि देखने पहुंचे, तो पाया कि भूमि पर किसी अन्य ने तारबाड़ कर दी है। स्थिति की तह में जाने पर ज्ञात हुआ कि संबंधित खेत संख्या वाली भूमि की रजिस्ट्री तरुणा वर्मा के नाम दर्ज है। सैनिक द्वारा अन्य विक्रय प्लॉट की जानकारी लेने पर यह तथ्य उजागर हुआ कि कुल नौ लोगों को एक ही तरह से भूमि बेच दी गई है।
सैनिक द्वारा जब विक्रेता प्रॉपर्टी डीलर हेम चंद्र जोशी के भाई सुरेश चंद्र जोशी से संपर्क किया गया, तो उन्हें बताया गया कि स्थल पर उनका कोई प्लॉट ही नहीं है। पटवारी से जानकारी लेने पर यह स्पष्ट हुआ कि जिस भूभाग को बेच दिया गया है, वह असल में सार्वजनिक सड़क है।
14 वर्षों तक धोखे में रहे खरीदार, कई विभागीय अधिकारी भी घेरे में
प्रथम दृष्टया यह मामला केवल भू-माफिया से ही नहीं, अपितु संबंधित विभागीय कर्मचारियों की साठगांठ से जुड़ा भी प्रतीत हो रहा है। रजिस्ट्री जैसे संवेदनशील दस्तावेजों की वैधता के बावजूद इस प्रकार का धोखाधड़ी किया जाना गंभीर प्रशासनिक चूक की ओर भी संकेत करता है।
मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर हेम चंद्र जोशी व अन्य के विरुद्ध भू-धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा व आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा पूरे मामले की जांच प्रचलित है। जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Land mafia-sold Road by calling it Plot, Land Fraud Uttarakhand, Haldwani Land Scam, Army Soldier Land Fraud, Deepak Rawat Hearing, Nainital Land Dispute, Haldwani Property Fraud, Land Registry Scam, Fake Property Registry, Mukhani Police Case, Uttarakhand Land Mafia, Real Estate Scam Uttarakhand,)