हल्द्वानी: प्रेमिका के साथ रह रहा युवक कमरे में फंदे पर लटका मिला, प्रेमिका अपना सामान जलाकर और मृतक का मोबाइल लेकर फरार
नवीन समाचार, हल्द्वानी,, 15 जुलाई 2024 (Haldwani-Lover found hanging-Girlfriend fled)। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक यहां अपनी प्रेमिका के साथ किराए के कमरे में रहता था। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवक प्रेमिका न केवल फरार हो चुकी थी, बल्कि इससे पहले अपने सामान को जलाकर राख भी कर चुकी थी। आरोप है कि वह अपने साथ प्रेमी का मोबाइल भी ले गई है। मृतक के परिजनों ने शरीर पर मिले निशान के आधार पर प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। मुखानी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरके नगर जवाहरनगर कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी 31 वर्षीय शिवम श्रीवास्तव मुखानी थाना क्षेत्र के प्रगति विहार हिम्मतपुर तल्ला में भास्कर रैक्वाल के मकान में किराए पर रह रहा था। उसके साथ एक युवती भी रहती थी, जिसे उसकी प्रेमिका बताया जा रहा है।
रविवार सुबह जब देर तक जब शिवम कमरे से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक उसे देखने पहुंचा तो शिवम का शव फंदे से लटक रहा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर शिवम के साथियों ने उसकी मौत की सूचना उसके भाई सलिल श्रीवास्तव को दी। सलिल ने मकान मालिक को फोन किया तब तक पुलिस भी घटना स्थल पर आ गयी थी।
वीडियो कॉल पर सलिल ने शव की शिनाख्त की। सोमवार को परिजन हल्द्वानी पहुंचे और पोस्टमॉर्टम के बाद शव प्राप्त कर रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में उसका अंतिम संस्कार किया। सलिल के अनुसार भाई के साथ रहने वाली युवती कौन थी, इसके बारे में वह कुछ नहीं जानता। युवती ने अपने कपड़े व अन्य सामान जलाकर राख कर दिया है और जाने से पहले शिवम का मोबाइल भी गई है, जो स्विच ऑफ है। शिवम के कंधे पर लाल निशान भी मिले हैं। परिजनों ने शिवम की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है।
8 महीने पहले नौकरी के लिये आया था, दो माह पहले छूट गई थी नौकरी (Haldwani-Lover found hanging-Girlfriend fled)
सलिल ने बताया कि शिवम करीब आठ महीने पहले एक शॉपिंग कंपनी में टीम लीडर के पद पर नियुक्त होकर हल्द्वानी आया था। दो महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। सलिल ने उसकी नई नौकरी के लिए दूसरी कंपनी में बात की थी। अंतिम बार शनिवार को दोनों भाइयों की फोन पर बात हुई थी। तब शिवम ने कानपुर आने की बात कही थी और रविवार को वह फंदे पर लटका मिला।
नगर क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस प्राथमिक तौर पर जांच कर रही है। गायब हुए मोबाइल और युवती का पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। फिलहाल अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। (Haldwani-Lover found hanging-Girlfriend fled)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Lover found hanging-Girlfriend fled, Haldwani, Fansi, Suicide, Suspicious Death, Lover, Boyfriend, Girlfriend, Fansi, Suicide, Suspicious Death, Lover found hanging. Youngman Found Hanging)