हल्द्वानी महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित, लड़की की पोस्ट से हड़कंप, रात्रि में मनचलों ने किया पीछा, पुलिस एक्शन में…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 28 अगस्त 2024 (Haldwani men mahilaon ki suraksha par Sawal)। कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले से देशभर में आक्रोश फैला हुआ है। इसी बीच उत्तराखंड के हल्द्वानी में फिल्म देखकर लौट रही दो लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसने शहर में भी चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। देखें वीडियो :
पीड़ित युवती ने बताई आपबीती (Haldwani men mahilaon ki suraksha par Sawal)
प्राची जोशी नामक एक युवती ने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बुधवार को एक वीडियो साझा कर अपनी आपबीती सुनाई। वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि “आज रात, मैं अपनी महिला मित्र के साथ फिल्म देखकर वापस आ रही थी और अचानक 10 लोगों से भरी दो कारों ने हमारा रास्ता रोकने की कोशिश की। यह घटना रात करीब 10:30 बजे उत्तराखंड के हल्द्वानी में सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास मुखानी रोड पर हुई। ऐसा लगातार 25 मिनट तक होता रहा।
काली स्कॉर्पियो (T0724UK4618C) हमसे आगे थी, और उन्होंने अपनी कार के दरवाजे खोलकर हमें आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। सफेद आई-20 एनआईओएस कार (UK04AK1928) हमें पीछे से रोकने की कोशिश कर रही थी ताकि हम भाग न सकें। पहली बार तो हम बच गए, लेकिन दूसरी बार उन्होंने कार के सभी दरवाजे खोलकर हमें पूरी तरह से रोक दिया। सौभाग्य से, उसी समय एक स्कूटी वाला व्यक्ति वहां से गुजरा, और हमें भागने का मौका मिल गया।
हम किसी तरह वहां से बच निकले, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने फिर से वही करने की कोशिश की। तब मैंने अपना फोन निकाला और वीडियो बनाना शुरू कर दिया।जब मैं इस स्थिति में थी, तो मेरे मन में कई विचार आए। क्या होगा अगर वे मुझे कार में खींच लें? क्या होगा अगर वे मुझे मारने की कोशिश करें ? उनकी आँखों में कोई शर्म और अपराधबोध नहीं था, यह तथ्य कि उन्हें कोई डर नहीं था, वे अपने कार्यों पर गर्व महसूस कर रहे थे, यही मुझे सबसे ज्यादा डराता है।
स्वतंत्रता हमारे लिए विशेषाधिकार क्यों है, लेकिन उनके लिए अधिकार क्यों है? मैं उत्तराखंड पुलिस से उनके और सभी संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं। कृपया इस वीडियो को जितना संभव हो सके साझा करने में हमारी मदद करें ताकि हम सभी को ऐसे लोगों के बारे में जागरूक कर सकें और सुरक्षित रह सकें। ऐसे लोग समाज के लिए घृणित हैं।उत्तराखंड पुलिस से अनुरोध है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”
प्राची ने अपनी पोस्ट में सवाल उठाया है, “क्या हल्द्वानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए यही व्यवस्था है? शहर में मनचले क्यों बढ़ गए हैं?” उल्लेखनीय है कि आज ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कोलकाता दुष्कर्म कांड पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए बयान भी सामने आया है,” मैं हताश और डरी हुई हूं। सभ्य समाज बेटियों पर ऐसे अत्याचारों की मंजूरी नहीं देता।”
4 आरोपित गिरफ्तार
एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि इस मामले में पंचायत घर कालीपुर रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी नरेंद्र बिष्ट पुत्र गोपाल बिष्ट व रोहित पुत्र विनोद तिवारी, धानमिल फ्रेंड्स कॉलोनी हल्द्वानी निवासी पंकज पुत्र राम सिंह रावत व तीनपानी बाइपास शिव कुंज बिहार बरेली रोड हल्द्वानी निवासी अमन कपूर पुत्र महेश कपूर को गिरफ्तार कर लिया है। (Haldwani men mahilaon ki suraksha par Sawal, Haldwani News, Women Safety, mahilaon ki suraksha par Sawal, yuvtiyon ka pichha,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani men mahilaon ki suraksha par Sawal, Haldwani News, Women Safety, mahilaon ki suraksha par Sawal, yuvtiyon ka pichha,)