‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

दादा-दादी के घर में नाबालिग फंदे से लटका मिला, माँ नैनीताल में शिक्षिका.. जांच में जुटी पुलिस

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 10 अगस्त 2024 (Haldwani-Minor found hanged in Grandparent House)। हल्द्वानी में दादा-दादी के पास आये नाबालिग पोते का शव फंदे से लटका मिला। दादा-दादी को भी पता नहीं था कि रात में पोता उनके घर कैसे पहुंच गया। मृतक के मामा की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कार से 5 लोगों को ठोंकने के बाद भागा था

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में यह बात सामने आई है कि नैनीताल के तल्लीताल निवासी देवदर्श साह पुत्र एमटी साह नैनीताल में रहता था और एक निजी विद्यालय में 12वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता मर्चेंट नेवी में हैं और देश के बाहर तैनात हैं। जबकि उसकी मां नैनीताल में एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को देवदर्श दमुवाढूंगा में अपने दादा-दादी से मिलने आया था। यहां आने के बाद वह कार लेकर निकल गया।

रात करीब आठ बजे उसने नैनीताल रोड पर कार से एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर मार दी थी। हालांकि, इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई। अलबत्ता लोगों ने उसका पीछा किया। इससे घबराकर देवदर्श कार को देवाशीष होटल के पास छोड़कर भाग गया। इस दौरान भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी थी। संभवतया इसी घटना से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया हो। 

(Haldwani-Minor found hanged in Grandparent House) The body of a minor was found, there were no clothes, hence the suspicion  of murder after the rape | 10 दिन से लापता थी नाबालिग: नाबालिग का शव मिला,  कपड़े नहींदादा-दादी को किशोर के घर में आने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी  (Haldwani-Minor found hanged in Grandparent House)

बताया गया है कि किशोर शुक्रवार रात से लापता था। परिजन उसे लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था।रात भर तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला, तो शनिवार सुबह किशोर के मामा काठगोदाम पहुंचे, जहां उसके दादा-दादी रहते हैं। मामा ने दादा-दादी से किशोर के बारे में पूछा, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। जब मामा ने कमरा खोला, तो किशोर का शव चादर से बने फंदे से लटका हुआ पाया।

शव देखकर किशोर के मामा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बेस चिकित्सालय में पुष्टि के बाद मोर्चरी भेज दिया। काठगोदाम के थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। (Haldwani-Minor found hanged in Grandparent House)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Minor found hanged in Grandparent House, Haldwani, Nainital, Hanged, Suicide, Minor found hanging, Grandparents’ house, Mother Teacher in Nainital, Police engaged in investigation,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page