🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

हल्द्वानी: संपत्ति विवाद में भतीजे ने की चाची पर खौफनाक हमला, चाकू से गला रेतकर किया गंभीर रूप से घायल

Patal chaku

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 अगस्त 2024 (Haldwani-Nephew attacks aunt in property dispute)। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नवाबी रोड कुल्यालपुरा में एक भतीजे द्वारा अपनी चाची पर चाकू से हमला करने की हिंसक घटना सामने आयी है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से आरोपित भतीजा फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस हमले से स्तब्ध हैं।

3 दिन बाद घर लौटते ही आरोपित ने की ऐसी घटना (Haldwani-Nephew attacks aunt in property dispute)

(Haldwani-Nephew attacks aunt in property dispute) Attempt to murder aunt in Haldwaniपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल पड़ाव बाजार में किराने की दुकान चलाने वाले कालीचरण गुप्ता कुल्यालपुरा में रहते हैं। उनके भतीजे गौरव गुप्ता का अपने भाइयों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसमें उसकी चाची कुसुम गुप्ता ने मध्यस्थता का प्रयास किया था। सोमवार सुबह गौरव गुप्ता, जो तीन दिनों से घर से बाहर था, अचानक घर पहुंचा और उसने बेरहमी से चाकू से अपनी चाची कुसुम गुप्ता पर गला रेत दिया।

घटना के समय कुसुम गुप्ता के पति दूध लेकर लौटे और उन्होंने अपनी पत्नी पर हमले की इस भयावह घटना को देख लिया। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिससे गौरव गुप्ता वहां से भाग खड़ा हुआ। कुसुम के पति ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कुसुम गुप्ता को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दूसरी ओर पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपित गौरव गुप्ता की तलाश में जुटी है। साथ ही पुलिस ने जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है और स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें गौरव के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। (Haldwani-Nephew attacks aunt in property dispute)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Nephew attacks aunt in property dispute, Uttarakhand News, Nainital News, Haldwani News, News Today, Apnon se Apradh, Haldwani, Nephew attacks aunt, Property Dispute, Severely injure, Slitted throat with Knife, Chakoo se Hamla,)