हल्द्वानी-निकाह से पहले ही बनाए जबरन शारीरिक संबंध, अब कर रहा 10 लाख रुपये और कार की मांग…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 जनवरी 2025 (Haldwani-Physical Relationship Before Marriage)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म, जबरन निकाह और फिर दहेज के लिए उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल पक्ष ने न केवल उसके साथ छल किया, बल्कि अब 10 लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे हैं। यह मामला न केवल महिला उत्पीड़न का है, बल्कि दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई की भी एक बानगी है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई और दोषियों को कड़ी सजा देकर समाज को जागरूक करना आवश्यक है।
निकाह के बाद दहेज उत्पीड़न की शुरुआत
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसका पति उवैस निकाह से पहले उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना चुका था। जब पीड़िता के परिवार ने पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी, तो उवैस ने दिसंबर 2023 में उससे निकाह कर लिया।
पीड़िता ने बताया कि निकाह के बाद ससुरालियों ने उसे मायके में छोड़ दिया और वादा किया कि जल्द ही उसे अपने साथ ले जाएंगे। लेकिन, जब पीड़िता ने पति और ससुराल पक्ष से वापस साथ ले जाने को कहा, तो सास-ससुर ने दहेज में 10 लाख रुपये और एक कार की मांग की।
धमकियां और तलाक की धमकी
पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों ने धमकाया कि अगर वह बगैर दहेज के उनके घर लौटी, तो उसे जान से मार देंगे। साथ ही, उसके पिता को धमकाया कि वे बेटे का तलाक कराकर उसकी शादी कहीं और करा देंगे।
पुलिस कार्रवाई शुरू (Haldwani-Physical Relationship Before Marriage)
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उवैस और उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। (Haldwani-Physical Relationship Before Marriage)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Physical Relationship Before Marriage, Nainital News, Haldwani News, Dahej Utpidan, Crime Against Women, Dowry, Physical Relations befor Marriage, Banbhulpura Case, Dowry Harassment, Forced Marriage,Forced physical relationship, Uttarakhand News, Haldwani, Forced physical relationship before marriage, Demanding 10 lakh rupees and a car in Dowry,)