हल्द्वानी: सेवानिवृत्त खाद्य पूर्ति अधिकारी पर 8 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, अभियोग दर्ज
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 अगस्त 2024 (Haldwani-Retired officer accused of Molesting)। मुखानी पुलिस थाने में एक सेवानिवृत्त खाद्य पूर्ति अधिकारी के विरुद्ध 8 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। इस घटना को लेकर कॉलोनी के लोगों ने थाने में हंगामा किया और आरोपित पर कार्रवाई की मांग की। मामले की जांच महिला अधिकारी को सौंपी गई है।
सेवानिवृत्त के बाद दुकान चलाता है अधिकारी, चिप्स लेने आई थी बच्चियां (Haldwani-Retired officer accused of Molesting)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली 8 वर्षीय नाबालिग छात्रा बीते दिन अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही थी। इस दौरान वह रास्ते में पूर्व खाद्य पूर्ति अधिकारी की दुकान पर चिप्स खरीदने के लिए रुकीं। आरोप है कि इस दौरान रिटायर्ड अधिकारी ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की और उसे दुकान के अंदर बुलाने की कोशिश की। जब छात्रा चिल्लाई, तो उसकी सहेलियां दुकान में पहुंच गईं। इसके बाद छात्रा रोते हुए घर चली गई और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने कॉलोनी के लोगों के साथ थाने में हंगामा किया और आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने सेवानिवृत्त अधिकारी गोपाल सिंह निवासी बिठौरिया नंबर 1 के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम के तहत में अभियोग पंजीकृत किया। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है, जिसमें चार बालिकाएं शनिवार दोपहर 1.42 बजे दुकान पर खड़ी दिखाई दे रही हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। (Haldwani-Retired officer accused of Molesting)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Retired officer accused of Molesting, Haldwani, Chhedchhad, Nabalig, Chhatra, Retired officer, food supply officer, accused of Molesting, 8-year-old Girl student, case filed, Crime, POCSO Act, Retired Officer, Investigation, Police,)