🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

चिंताजनक: हल्द्वानी में आवारा पशु ने ली एक और जान, 18 वर्षीय युवा बना शिकार

saand sand awara Navin Samachar

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 04 सितंबर 2024 (Haldwani-Stray animal took 18 years Youths Life)। हल्द्वानी की सड़कों पर आवारा पशु लोगों के लिए एक बार फिर जानलेवा साबित हुए हैं। ताजा दुर्घटना हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित हुई है। हल्द्वानी से बिंदुखत्ता लौट रहे बाइक सवार दो युवक सांड़ से टकरा गए। इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की मृत्यु हो गयी है, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।

(Haldwani-Stray animal took 18 years Youths Life)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय लवी नेगी निवासी पुराना बिंदुखत्ता मंगलवार देर शाम अपने मित्र हिमांशु रावत के साथ हल्द्वानी से घर लौट रहा था। उनके दो अन्य मित्र दूसरी बाइक पर सवार थे। हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्टरी के पास अचानक सड़क पर बैठे एक सांड़ से लवी की बाइक टकरा गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों और दोस्तों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया गया। वहां चिकिक्सकों ने लवी नेगी को मृत घोषित कर दिया, जबकि हिमांशु का इलाज जारी है।

आवारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान की आवश्यकता (Haldwani-Stray animal took 18 years Youths Life)

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। घायल सांड़ को सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी, छात्र महासंघ के सचिन फुलारा और अन्य के सहयोग से गौधाम भेजा गया। युवक की मृत्यु के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा पशुओं की समस्या को लेकर वे कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस लापरवाही का परिणाम यह है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जा रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।

क्षेत्र में आवारा सांडों के कारण हुई कुछ दुर्घटनाएं (Haldwani-Stray animal took 18 years Youths Life)

1. 22 फरवरी 2023 को बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर निवासी मनोज जोशी 32 वर्ष की बिंदुखत्ता में स्कूटी के सांड से टकराने से मौत हो गई थी। 
2. फरवरी 2024 में बिंदुखत्ता के पूर्वी घोड़ानाला निवासी रामस्वरूप 75 वर्ष को सांड ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हल्द्वानी और बरेली में उपचार में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी।

3. 27 अप्रैल को बिंदुखत्ता में बहन के घर आए धारचुला निवासी योगेश 25 वर्ष की स्कूटी में सांड ने हमला कर दिया था। हमला इतना जोरदार था कि सांड की सींग युवक के पेट के आर पार हो गई। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि उसके साथ स्कूटी में बैठा युवक पुष्कर घायल हो गया।

4. 25 मई को हैड़ागज्जर गोरापड़ाव निवासी कुंदन सिंह बिष्ट उर्फ कमल 31 वर्ष पुत्र चंदन सिंह की बाइक बेलबाबा के पास गाय से टकरा गई। जिससे उसकी मौत हो गई। 

5. 15 जुलाई को शांतिपुरी से लालकुआं आ रहे युवक विरेंद्र सिंह 33 वर्ष की बाइक ट्रांसपोर्ट नगर के पास सांड से टकरा गई। जिससे वह सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आ रही कार ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
6. 11 अगस्त को शांतिपुरी बैरियर में ड्यूटी जाते समय वन आरक्षी कैलाश भाकुनी 32 वर्ष की बाइक हाईवे में सांड से टकरा गई। जिसका रुद्रपुर, बरेली व दिल्ली में उपचार किया गया। लेकिन वन कर्मी को बचाया नहीं जा सका।

7. 21 अगस्त को गौलापार कुंवरपुर निवासी 28 वर्षीय अखिलेश नेगी की कार सांड से टकराने से पलट गई, जिससे उनकी मौत हो गई। (Haldwani-Stray animal took 18 years Youths Life)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Haldwani-Stray animal took 18 years Youths Life, Nainital News, Haldwani News, Stray Animals Problem, Lalkuan News, Bindukhatta News, Awara Pashuon se samasya, Accident News, Accident, Accidental Death, Worrying:,Stray animal took another life in Haldwani, 18 year old youth became victim,)