हल्द्वानी: तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में जवान व अधिवक्ता सहित तीन की मृत्यु

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 31 जनवरी 2025 (Haldwani-Three People died in 3 Road Accidents) । हल्द्वानी में बीते 24 घंटों में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सेना के जवान व अधिवक्ता सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई।
पहली दुर्घटना बरेली रोड पर हुई, जहां तेज रफ्तार वाहन ने दोपहिया वाहन सवार युवक को कुचल दिया। दूसरी दुर्घटना रामपुर मार्ग पर हुई, जिसमें ग्रेटर नोएडा निवासी विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता के चार पहिया वाहन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीसरी दुर्घटना नैनीताल मार्ग पर हुई, जिसमें कर्नाटक निवासी सेना के जवान की जान चली गई।
पहली दुर्घटना: मां को भोजन देकर लौट रहे युवक को वाहन ने कुचला
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली रोड पर गौजाजाली बिचली गेट के पास शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने दोपहिया वाहन सवार को कुचल दिया। भारी वाहन और दोपहिया वाहन दोनों बरेली रोड की ओर जा रहे थे। भारी वाहन ने बाईं ओर चल रहे दोपहिया वाहन सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह वाहन के अगले पहिए के नीचे आ गया और करीब 15 मीटर तक घिसटता चला गया।
इस दुर्घटना में तीनपानी निवासी चंद्रपाल के 19 वर्षीय पुत्र नरेश राजपूत की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार युवक अपनी मां को भोजन देकर घर लौट रहा था। उसकी मां एक प्रतिष्ठान में कार्यरत हैं।
दूसरी दुर्घटना: विधि विशेषज्ञ की चारपहिया वाहन को टक्कर, घटनास्थल पर मृत्यु
गुरुवार रात रामपुर मार्ग पर टांडा जंगल के पास हल्द्वानी आ रही एक चारपहिया वाहन को अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ग्रेटर नोएडा पार्ट-2 निवासी 43 वर्षीय विधि विशेषज्ञ जयेंद्र सेवदा पुत्र श्यामा प्रसाद सेवदा की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार वे किसी पारिवारिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए हल्द्वानी आए थे।
तीसरी दुर्घटना: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सेना के जवान की मृत्यु (Haldwani-Three People died in 3 Road Accidents)
गुरुवार देर रात नैनीताल मार्ग के भोटिया पड़ाव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हिटकाल, जिला बेलगाम, कर्नाटक निवासी 43 वर्षीय सेना के जवान पासवा राज पुत्र कटप्पा की मृत्यु हो गई। पुलिस जवान के हल्द्वानी आने के कारणों की जांच कर रही है।
कोतवाल राजेश यादव के अनुसार तीनों मृतकों के पार्थिव शरीरों का चिकित्सकीय परीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस दुर्घटनाओं की जांच में जुटी है। (Haldwani-Three People died in 3 Road Accidents)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Three People died in 3 Road Accidents, Nainital News, Haldwani News, Haldwani Accident, Road Accident, Accident, Accidental Death, Maut, 3 People Died in Accidents in Haldwani,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.