हल्द्वानी : चलते वाहन में लगी आग, वाहन में रखे 80 हजार रुपये नकद और अन्य सामान भी जलकर राख हो गए !

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 अक्टूबर 2024 (Haldwani-Vehicle caught Fire with 80000 Rupees)। हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में चलते पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन का चालक दूध बेचकर वापस लौट रहा था, जब गाड़ी के अगले हिस्से में अचानक आग भड़क उठी। चालक ने तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पिकअप वाहन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
वाहन में रखे 80 हजार रुपये नकद और अन्य सामान जलकर राख होने का दावा (Haldwani-Vehicle caught Fire with 80000 Rupees)
वाहन के चालक बनभूलपुरा निवासी दिलावर खान ने बताया कि वह टनकपुर स्थित फैक्ट्री में दूध उतारने के बाद लौट रहा था। इस दौरान गौलापुल के पास अचानक तारों में स्पार्किंग हुई और गाड़ी में आग लग गई। चालक के अनुसार आग लगते ही उसने किसी तरह से गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और सिर्फ हिसाब-किताब की डायरी बाहर निकालने में सफल हो पाया। जबकि वाहन में रखे 80 हजार रुपये नकद और अन्य सामान जलकर राख हो गए।
सड़क पर लगा लंबा जाम
आग लगने की इस घटना से सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे लगभग आधे घंटे बाद बहाल किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग किन कारणों से लगी। पिकअप हल्द्वानी निवासी विवेक के नाम से पंजीकृत थी, और यह एक दुग्ध कंपनी के उत्पादों की सप्लाई के लिए इस्तेमाल हो रही थी। (Haldwani-Vehicle caught Fire with 80000 Rupees)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Vehicle caught Fire with 80000 Rupees, Haldwani News, Fire in Vehicle, Fire in Moving Vehicle, Chalti Gadi men Aag, Gaulapar News, Gaula Pul, Haldwani, A moving vehicle caught fire, 80 thousand rupees in cash and other items kept in the vehicle were burnt to ashes,)