उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 14, 2025

जान देकर चुकानी पड़ी पत्नी पर हाथ उठाने की कीमत, , पत्नी के भाइयों ने पीट-पीटकर ले ली जान

Hatya Murder

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 मई 2025 (Haldwani-Wifes brothers Murdered Brother in Law)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से आई घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। गफूर बस्ती में एक युवक की उसके साले व बहनोई के रिश्ते के तीन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

(Haldwani-Wifes brothers Murdered Brother in Law)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के दरियाबाग निवासी 27 वर्षीय ‘अमरीका’ नाम का युवक कुछ वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत गफूर बस्ती स्थित ससुराल में रह रहा था। वह कूड़ा बीनने का कार्य करके परिवार का भरण-पोषण करता था। बीती रात किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी आशा से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान उसने पत्नी पर हाथ उठा दिया।

पत्नी आशा ने यह बात अपने तीन भाइयों संजय, मनोज और देवा को बताई। जानकारी मिलते ही तीनों भाई तत्काल मौके पर पहुंच गये। उन्होंने अमरीका के साथ मारपीट शुरू कर दी और तब तक पीटते रहे जब तक वह अचेत नहीं हो गया। शोर-शराबा और मारपीट देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और विरोध किया तो तीनों आरोपित वहां से फरार हो गये।

अमरीका को गंभीर अवस्था में उसके परिजनों ने मंगलवार सुबह चिकित्सक के पास ले जाकर उपचार दिलाने का प्रयास किया, लेकिन चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

हत्या के बाद से फरार हैं तीनों साले (Haldwani-Wifes brothers Murdered Brother in Law)

घटना की सूचना पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव अपने अभिरक्षा में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बनभूलपुरा के थाना प्रभारी उप निरीक्षक नीरज भाकुनी ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर तीनों साले संजय, मनोज व देवा के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (Haldwani-Wifes brothers Murdered Brother in Law)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Haldwani-Wifes brothers Murdered Brother in Law, Nainital News, Haldwani News, Gafoor Basti men Hatya, Jija ki Hatya, Haldwani Murder Case, Banbhulpura News, Nainital Crime, Domestic Violence Death, Brother In Law Murder, Banbhulpura Police Action, Uttar Pradesh Migrant, Kumaon News, Uttarakhand Crime News, Hindi Crime Report, Banbhulpura Gaffur Basti Incident, Domestic Dispute Crime, Man Beaten To Death, Crime In Haldwani, Uttarakhand Police News,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page